फ्लिप्कार्ट ने आज इंडियन मार्किट में Nokia Smart TV लाइनअप को लांच कर दिया है जो नोकिया-फ्लिप्कार्ट की साझेदारी में पेश की गयी है। आज नोकिया का 55-इंच UHD TV JBL ऑडियो के साथ इंडिया में उतारा गया है। वैसे यह नोकिया का पहला टीवी कहा जा रहा है लेकिन इसकी प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग लगभग सभी काम फ्लिप्कार्ट द्वारा ही किया जायेगा।
टीवी की सबसे बड़ी खासियत है साथ में मिलने वाली 24W JBL ऑडियो क्वालिटी (डॉल्बी अट्मोस सपोर्ट के साथ) जिसकी वजह से ऑडियो एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन प्राप्त होता है। फ्लिप्कार्ट ने कहा है की इस सेगमेंट में मिलने वाले ऑडियो क्वालिटी पर काफी काम करते हुए कंपनी ने एक अच्छा आउटपुट देने की कोशिश की है।
Nokia Smart TV के फीचर
सामने की तरफ आपको 55-इंच का UHD पैनल दिया गया है। डिस्प्ले पैनल में लेवल दिम्मिंग, वाइड कलर गमुट, और डॉल्बी विज़न का सपोर्ट भी मितला है। इसके अलावा यहाँ MEMC टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से विडियो ब्लर और लेग में काफी कमी आती है। डिस्प्ले यहाँ पर 400 निट्स तक की ब्राइटनेस देने में सक्षम है।
टीवी की ऑडियो आउटपुट के लिए JBL द्वारा ट्यून किया गया है जिसमे बेहतर बेस, क्लियर वोकल और कम से कम हार्मोनिक डिस्टॉरशन मिलता है। इसके साथ ही यहाँ पर डॉल्बी अट्मोस और DTS TruSurround का सपोर्ट भी दिया गया है।
TV के आंतरिक परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 2.25GB रैम और 16GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3x HDMI पोर्ट, 2x USB 1.0 और USB 3.0 पोर्ट भी दिए गये है।
Nokia Smart TV की कीमत और उपलब्धता
Nokia Smart TV अभी के लिए 10 दिसम्बर से फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। टीवी की कीमत 41,999 रुपए रखी गयी है जिसके साथ आपको कम्पलीट प्रोटेक्शन ऑफर भी दिया गया है। अगर आप इसको खरीदने में रूचि रखते है तो आप वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।