Home Uncategorized Snapdragon 835 और 4GB रैम के साथ इस महीने यूरोप में लॉन्च...

Snapdragon 835 और 4GB रैम के साथ इस महीने यूरोप में लॉन्च होगा NOKIA 8

0

नोकिया 8 को लेकर पूर्व में आ रही खबरों व खुलासों में यह दावा किया जा रहा था कि आगामी नोकिया 8 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। लेकिन हाल ही में आयी कुछ जानकारियों में इस तथ्य को पूरी तरह नकार दिया गया है, सामने आयी एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि नोकिया 8 में नवीनतम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नोकिया का पहला फ्लैगशिप होगा NOKIA 8

ये जानकारी लोकप्रिय टिपस्टार रोलैंड क्वाडंट द्वारा किये गए एक ट्वीट के माध्यम से सामने आयी है, जिसमें उन्होंने Winfuture.de पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के हवाले से आगामी नोकिया 8 के प्रोसेसर, अन्य स्पेसिफिकेशन्स, रंग वेरिएंट और कीमत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं।

 

इस जानकारी के अनुसार, नोकिया 8 एक फ्लैगशिप फोन होगा जो कि 2.45GHz वाले नवीनतम ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 से संचालित होगा। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ एंड्राइड नोगाट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।

वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी की मानें तो नोकिया 8 कम से कम चार रंगों में उपलब्ध हो सकता है जिसमें सिल्वर, गोल्ड, ब्लू, कॉपर आदि शामिल हैं, फोन की कीमत 589 यूरो तक बताई गयी है जो कि भारत में 43,400 रूपये होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 8GB रैम वाला Asus ZenFone AR हुआ भारत में लांच, जानिये इसकी खूबियां और स्पेसिफिकेशन्स

फोटोग्राफी के लिए, फोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल लेंस वाले दो रियर कैमरे हो सकते है। पूर्व में हुए लीक्स के माध्यम से यह कहना भी आपेक्षित है कि स्मार्टफोन में Quick Charge 3.0 सपोर्ट के साथ USB Type-C पोर्ट 3.5mm audio jack भी मौजूद होगा।

स्कैनडिनेवियन खुदरा विक्रेताओं का हवाला देते हुए WinFuture.de ने अपनी रिपोर्ट में नोकिया 8 के 31 जुलाई तक आधिकारिक लॉन्च की संभावना व्यक्त की है। गौरतलब है कि HMD ग्लोबल द्वारा विकसित किये जा रहे इस स्मार्टफोन को पूर्व में Geekbench की वेबसाइट पर मॉडल संख्या TA-11004 के रूप में दर्ज किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: 5,000 mAh बैटरी और 9,999 रुपये कीमत वाला Moto E4 Plus हुआ भारत में लांच, जानिये इसकी खूबियां

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version