Home Uncategorized 31 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकता है Nokia 7 ;...

31 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकता है Nokia 7 ; जानिये क्या होगीं कीमतें?

0

हाल ही में अपन वैश्विक लांच के बाद Nokia 7 संभवतः भारत में 31 अक्टूबर को लांच हो सकता है। HMD ग्लोबल ने Nokia फ़ोन को लेकर 31 अक्तूबर को एक इवेंट के लिए प्रेस आमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है, और संभव है इसमें Nokia 7 को भारत में लांच किया जाए। (Read in English)

निमंत्रण में कहा गया है, “HMD ग्लोबल आपको Nokia फोन के अगले माइलस्टोन के प्रदर्शन हेतु एक अनन्य सभा में आमंत्रित करता है।” इस साल विभिन्न लॉन्च इवेंट्स में नोकिया के 3, 5, 6 और 8 मॉडल्स लांच किये जा चुके हैं।

इसके अलावा पढ़ें: Razer लॉन्च करने जा रहा है पहला Gaming Smartphone; जानिए इसकी खूबियां

Nokia 7 फीचर्स और विशिष्टताएं

Nokia 7 को नोकिया श्रृंखला के पिछले फोनों से एक नया स्वरूप मिला है। फोन को एल्यूमीनियम और ग्लास बॉडी में डिज़ाइन किया गया है। फ़िंगरप्रिंट सेंसर को सामने की बजाय फोन के पीछे स्थानांतरित कर दिया गया है
इसके अलावा, 5.2 इंच की (1920X1080p) पूर्ण HD डिस्प्ले वाले Nokia 7 को स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है जिसमें 64 GB स्टोरेज स्पेस दी गयी है। फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा – 4GB और 6GB जिसके साथ एक 3,000mAh फास्ट-चार्जिंग बैटरी मौजूद है।

Nokia 8 के कैमरों में दिया गया Bothie फीचर, Nokia 7 में भी मौजूद है। 16MP रियर और 5MP सेल्फी कैमरे साथ साथ फोन बेहतरीन फोटोस क्लिक करता है। फोन का मुख्य कैमरा 4K वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकता है और OZO 360-degree directional audio capture का समर्थन करता है।

इसके अलावा पढ़ें: LG की सहायता से Apple बनाने जा रहा है पहला Foldable display iPhone

जहां तक ​​सॉफ्टवेयर की बात है, Nokia 7 भी स्टॉक एंड्रॉइड स्मार्टफोन होगा और एंड्रॉइड नोगट पर चलेगा। कुछ समय बाद इसे एंड्रॉइड Oreo अपडेट भी प्राप्त होगा।

डिवाइस पर कनेक्टिविटी विकल्प में dual Hybrid SIM tray, 4G VoLTE support, WiFi, USB Type-C, Bluetooth 5.0 and NFC सपोर्ट शामिल हैं।

Nokia 7 मूल्य और उपलब्धता

Nokia 7 के आधिकारिक तौर पर 31 अक्टूबर को लांच होने की उम्मीद है और इसकी भारत में कीमत 25,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। चीन में, Nokia 7 के 4GB रैम संस्करण की कीमत CNY 2,499 (लगभग 25,000 रुपये) और 6GB रैम संस्करण की कीमत CNY 2,699 (लगभग 26,500 रुपये) है।

Nokia 7 स्पेसिफिकेशन

Model Nokia 7
Display 5.2-Inch, Full HD, IPS LCD Display, Gorilla Glass 3
Processor 2.2GHz Octa-Core Qualcomm Snapdragon 630
RAM 4GB/ 6GB LPDDR4
Internal Storage 64GB eMMC 5.1, expandable up to 128GB
Software Android Nougat 7.1.1
Primary Camera 16MP, Zeiss optics, f/1.8 aperture, dual-tone flash, 4K videos
Secondary Camera 5MP, f/2.0 aperture, Autofocus
Dimensions 141.2 x 71.5 x 7.9 mm
Battery 3000mAh with Quick Charge support
Others 4G Volte, WiFi, USB Type-C, Bluetooth 5.0, GPS / GLONASS, NFC, fingerprint sensor, Splashproof (IP54)
Price to be announced

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version