Home Uncategorized खरीदना चाहते हैं Nokia 6 ? तो amazon पर मिल रही है...

खरीदना चाहते हैं Nokia 6 ? तो amazon पर मिल रही है भारी छूट, इस तरह पाएं लाभ

0

Amazon Great Indian Festival sale के बाद Amazon की एक और सेल शुरू हो चुकी है जिसमें विभिन्न स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर अच्छी छूट मिल रही है, इनमें से हालिया रिलीज Nokia 6 स्मार्टफोन भी शामिल है, 8 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में Nokia 6 को लेकर विशेष बात यह है कि, इस फोन को बिना रजिस्ट्रेशन भी खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही लीक हुए Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के स्पेसिफिकेशन्स; मिल सकती है 2023 तक की अनलिमिटेड गूगल क्लाउड स्टोरेज

इसके अलावा अगर आप Amazon Prime Member हैं और आप Amazon Pay Balance के ज़रिए फोन को खरीदते हैं तो आपको सेल में 1,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त होगा। इतना ही नहीं सेल में पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 9,500 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ भी दिया जा रहा है।

गौर तलब है कि लोकप्रिय फोन ब्रांड नोकिया ने अपने पहले तीनों एंड्रॉयड फोन के रूप में नोकिया 6 को नोकिया 3 और नोकिया 5 के साथ लांच किया है।

यह भी पढ़ें: अब फोन मच्छर भी भगाएगा; LG ने Mosquito Repellent सुविधा के साथ लांच किया LG K7i

गौर तलब है कि लोकप्रिय फोन ब्रांड नोकिया ने अपने पहले तीनों एंड्रॉयड फोन के रूप में नोकिया 6 को नोकिया 3 और नोकिया 5 के साथ लांच किया था। 2.5D गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाला नोकिया 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से संचालित होता है। यह फोन 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल मेमोरी से लैस है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में में डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स शामिल हैं। 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी के साथ यह फोन 14,999 रूपये में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: How to Sync Clipboard Between Android and PC (Hindi)| कंप्यूटर और स्मार्टफोन के बीच ऐसे करें copy and paste

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version