Home न्यूज़ मात्र 12 मिनटों में 50% तक चार्ज होने वाला फ़ोन कल होगा...

मात्र 12 मिनटों में 50% तक चार्ज होने वाला फ़ोन कल होगा लॉन्च, जानें और खूबियां

0

एक लम्बे इंतज़ार के बाद, आज Realme ने घोषणा कर दी है कि वो अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T को भारत में 16 सितम्बर 2022 को लॉन्च करेगा। ये स्मार्टफोन ग्लोबल बाज़ार में पहले ही लॉन्च हो चुका है और इसमें आपको Snapdragon 870 चिपसेट, 80W SuperDart फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल रियर सेंसर जैसे फ़ीचर मिलते हैं। कंपनी इसके टीज़र में मात्र 12 मिनटों में 50% चार्जिंग को टीज़ कर रही है।

कंपनी की मानें तो, इस नए स्मार्टफोन में डिज़ाइन की प्रेरणा ब्लैक एंड वाइट रेसिंग फ्लैग से ली गयी है और इसे realme डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा ही डिज़ाइन किया गया है। फ़ोन में रियर पैनल पर बायीं तरफ कैमरा मॉड्यूल है, चेक पैटर्न डिज़ाइन और कर्व्ड एज के साथ फ़ोन हल्का और हैंडी है।

Realme GT Neo 3T स्पेसिफिकेशन

Realme GT Neo 3T में 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 870 चिपसेट के साथ Adreno 650 GPU, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज आएगी। Realme GT Neo 3T वेपर कूलिंग चैम्बर टेक्नोलॉजी भी है, जो गेमिंग के दौरान परफॉरमेंस को बेहतर बनाती है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं। इनमें 64 MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए, ज़्यादातर मिड-रेंज स्मार्टफोनों की  तरह, इसमें भी 16MP का कैमरा मौजूद है। 

GT Neo 3T में भी Android 12 के साथ realmeUI 3.0 यूज़र इंटरफ़ेस है। GT Neo 3 (रिव्यु) की तरह, इसमें भी 5000mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। अन्य फीचरों में, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल बैंड 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version