Home न्यूज़ LG Velvet के टीज़र से लांच डेट का हुआ खुलासा, 7 मई...

LG Velvet के टीज़र से लांच डेट का हुआ खुलासा, 7 मई को होगा क्वैड कैमरा के साथ लांच

0

हल ही में LG के अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन से जुडी जानकरी सामने आई थी जिसमे फोन के डिजाईन को लेकर काफी चर्चा हुई थी। फोन के डिजाईन को लेकर इन्ते उत्साह के बाद आज कंपनी ने अपने यूट्यूब पेज पर डिवाइस को टीज़ किया है जिसके फोन काफी आकर्षक नज़र आ रहा है। नयी विडियो के अनुसार यह फोन 7 मई को लांच की जाएगी।

आगामी सीरीज का पूरा ध्यान डिजाईन और लुक्स पर दिया जायेगा। डिवाइस के डिजाईन को सामने आई इमेज में देखा जा सकता है जो काफी आकर्षक नज़र आती है।

LG Velvet का डिजाईन (लीक रेंडर)

LG Velvet कंपनी के अब तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स से अलग हो सकता है। इसके बैक में रेन ड्रॉप कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज के 3D डिजाइन को भी टीज किया है, जिसमें नए कैमरा सेट-अप और फ्रंट डिजाइन को देखा जा सकता है।

फोन के फ्रंट और बैक पैनल में कर्व्ड ग्लास पैनल देखा जा सकता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन को नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मिड रेंज का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

डिवाइस के पीछे की तरफ आपको जो रेन-ड्राप कैमरा सेटअप दिया जाने वाला है वो काफी नया डिजाईन है। इस समय मार्किट में उपलब्ध Galaxy S20 सीरीज, Huawei P40 जैसे फ्लैगशिप फ़ोनों का डिजाईन भी एक जैसा ही नज़र आता है और मिड-रेंज में भी डिजाईन सभी कंपनिया एक जैसा ही रख रही है तो उन सबके बीच यह नयी डिवाइस काफी अलग डिजाईन के साथ पेश की जा सकती है।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) चांग मा ने कहा कि “यह हमारा एक सहज भविष्य का दृष्टिकोण है, जिस पर हमें विश्वास है कि ये आज के उपभोक्ताओं को पसंद आएगा। साथ ही, ये हमें एक स्पष्ट ब्रांड के तौर पर पहचान स्थापित करने में हमें मदद करेगा।”

यह देखने वाली बात होगी की यह डिवाइस इंडियन मार्किट में कब पेश की जाएगी क्योकि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से उम्मीद है की लगभग सभी अपकमिंग स्मार्टफोन मई महीने के आखिर में लांच किये जा सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version