Home न्यूज़ Netflix ने पेश किया सिर्फ 199 रुपए में सिर्फ मोबाइल के लिए...

Netflix ने पेश किया सिर्फ 199 रुपए में सिर्फ मोबाइल के लिए मासिक प्लान: जाने क्या है इसमें ख़ास?

0

अभी कुछ दिन पहले ही Netflix ने सिर्फ मोबाइल के लिए अपने मोबाइल प्लान पेश करने के बारे में कुछ जानकारी दी थी और लगभग 1 महीने की टेस्टिंग के साथ कंपनी ने आज इंडिया में अपने मोबाइल प्लान को लांच कर दिया है जिसकी कीमत 199 प्रति माह रखी गयी है। तो चलिए देखते है क्या है नए प्लान में ख़ास?

यह भी पढ़िए: BlackShark 2 Pro होगा 30 जुलाई को लांच: स्नैपड्रैगन 855+ होगा इसका खास आकर्षण

Netflix मोबाइल प्लान्स

तो बेसिक प्लान और इस नए मोबाइल प्लान के बीच अंतर जानने से पहले जानते है इस नए प्लान में क्या खास दिया गया है।

इस नए प्लान में आप आसानी से किसी भी Netflix शो या मूवी को किसी एक स्मार्टफोन या टेबलेट में स्ट्रीम कर सकते है। यहाँ सिर्फ मोबाइल इसलिए कहा गया है क्योकि आप इसको टीवी, PC या लैपटॉप पर स्ट्रीम नहीं कर सकते है।

यह भी पढ़िए: Redmi के 64MP कैमरा सैंपल आये सामने: जल्द हो सकता है लांच

यहाँ यह भी ध्यान देने वाली है की आप सिर्फ SD क्वालिटी स्ट्रीम कर सकते है वो भी एक समय पर एक ही स्क्रीन पर स्ट्रीम कर सकते है।

Netflix ने आने वाली स्ट्रीमिंग सर्विसों जैसे Disney Plus, Apple TV+ और HBO Max को पीछे छोड़ने के लिए अभी से अपने सब्सक्राइबर के लिए नया प्लान पेश कर दिया है। इसके साथ ही Amazon Prime, Hotstar और अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस की तरह Netflix ने सस्ता प्लान पेश कर ही दिया है।

तो चलिए अब एक बार नज़र डालते है Netflix के सभी मौजूदा प्लान पर:

फीचर  Mobile-Only Basic Standard Premium
प्राइस Rs. 199 Rs. 499 Rs. 649 Rs. 799
HD No No Yes Yes
Ultra HD No No No Yes
स्क्रीन 1 1 2 4
डिवाइस Mobile and Tablets laptop, TV, phone, and tablet laptop, TV, phone, and tablet laptop, TV, phone and tablet
अनलिमिटेड कंटेंट Yes Yes Yes Yes
कैंसलेशन Any Time Any Time Any Time Any Time
पहला महीना Yes Yes Yes Yes

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version