Home न्यूज़ Netflix जल्द लायेगा सिर्फ स्मार्टफोन इस्तेमाल से जुड़े स्ट्रीमिंग प्लान

Netflix जल्द लायेगा सिर्फ स्मार्टफोन इस्तेमाल से जुड़े स्ट्रीमिंग प्लान

0

Netflix आज के समय में स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के मामले में सबसे लोकप्रिय साबित हो रहा है। लेकिन हाल ही के समय में Disney और WarnerMedia के भी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म भी जल्दी ही लांच होने वाले है तो इनसे अपने सब्सक्राइबर बेस को बचाने के लिए कंपनी ने आगे आते हुए अपने नए मोबाइल-प्लान को लांच करने के संकेत दे दिए है।

इंडिया में यह प्लान जल्द लांच किये जाने वाले है जो अन्य देशों में भी समय के साथ पेश किये जा सकते है। लेकिन इन प्लान्स को पेश करने कामुख्य कारण है इनकी कम कीमत।

Netflix Mobile- only Plans: क्या होगी इनकी कीमत?

इस नए प्लान के साथ आप अपनी पसंद की वेब-सीरीज या मूवीज कभी भी देख पाएंगे लेकिन सिर्फ अपने स्मार्टफोन या टेबलेट की सिंगल स्क्रीन पर। साफ़ कहे तो आप टेलीविज़न, PC या लैपटॉप पर इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

यह भी पढ़िए: HDR 10 सपोर्ट के साथ उपलब्ध बेस्ट फोन; Netflix और Amazon Prime से करे स्ट्रीमिंग

अभी के लिए इन प्लान्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगर टेस्ट प्राइस की बात करे तो ये 250/ माह रखा है तो अगर यह सच साबित है तो 500 रुपए के मौजूदा प्लान की तुलना में यह काफी कम साबित होता है।

यह भी पढ़िए: टिप्स एंड ट्रिक्स: अगर करते है Netflix का इस्तेमाल तो ये सीक्रेट कोड करेंगे काफी हेल्प

Netflix की कल शेयरहोल्डरों को पेश की गयी रिपोर्ट में सब्सक्राइबर और कमाई में हो रही कमी को दिखाया गया है तो ये नए प्लान उसकी के रिजल्ट के हिसाब से पेश किये गये है।

घोषणा के वक़्त Netflix ने इन नए प्लान्स को इंडिया में अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए और उन मार्किट में बेहतर परफॉरमेंस के लिए पेश किये है जहाँ कमाई हर टीवी ($5 या 343.95 रुपए) काफी कम है। वैसे यह कोई नया कदम नहीं है Netflix इस से पहले भी कुछ देशों में ऐसे प्लान्स पेश कर चूका है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version