Home न्यू लांच MWC 2018: बेहतरीन कैमरा फीचर के साथ लांच हुए Sony Xperia XZ2...

MWC 2018: बेहतरीन कैमरा फीचर के साथ लांच हुए Sony Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact

0

सोनी के स्मार्टफोन बिक्री के मामले में भले ही थोडा पीछे रह जाये, लेकिन स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के मामले में सोनी किसी से भी कम नहीं है। इस साल MWC 2018 में कंपनी ने अपने 2 नए Xperia फोन को लांच किया है-Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact।(Read in English)

अगर आप टेक्नोलॉजी में काफी रूचि रखते है तो सोनी के यह दोनों फ़ोन आपके लिए बहत कुछ लाये है।

Sony Xperia XZ2 and XZ2 compact की खासियत
  • नया सोनी फोन आंशिक रूप से नए डिजाइन वाला है, बेज़ल्स को घटा दिया गया है, सामने और पीछे की तरफ ग्लास, और किनारों के चारों ओर तरफ मेटल दिया गया है। दोनों फोन IP68 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट भी हैं।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड ही दिया गया है और सभी जगह के लिए यह पीछे ही रहेगा।
  • दोनों ही फोन्स में 3.5mm ऑडियो जैक की कोई सुविधा नहीं दी गयी है।
  • दोनों फ़ोन के फीचर समान नहीं है। थोडा छोटे XZ2 कॉम्पैक्ट में आपको प्लास्टिक का बेक कवर दिया गया है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट नहीं करता है. फोन में नया Dynamic वाइब्रेशन सिस्टम भी नहीं दिया गया है।
  • दोनों ही फ़ोनों में आपको फ्रंट साइड 2 ड्यूल-स्पीकर मिलते है, फ़ोन में दिया गया डायनामिक वाइब्रेशन सिस्टम ऑडियो डाटा का एनालिसिस करता है और मूवी देखते हुए वाइब्रेशन को ऐड कर देता है।
  • दोनों ही फ़ोनों में आपको FHD+ HDR स्क्रीन मिलती है जो स्नैपड्रैगन 845 द्वारा संचारित की गयी है।
  • यह 4K HDR विडिओ रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाले सोनी के पहले स्मार्टफोन है।
  • आप 960fps पर FHD स्लो-मो विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। गैलेक्सी S9 में स्लो-मो विडियो HD में रिकॉर्ड की जा सकती है।
  • सोनी के फ्रंट फेसिंग कैमरा में 3D-फेस मैचिंग फीचर दिया गया है और AR Emojis और Animojis को भी सुपोर्ट करता है।

Sony Xperia XZ2 Compact और Xperia XZ2 के फीचर, कीमत और उपलब्धता

Sony Xperia XZ2 कॉम्पैक्ट 5-इंच (18:9) की स्क्रीन और Xperia XZ2 थोड़ी बड़ी स्क्रीन 5.7-इंच स्क्रीन के साथ मिलेगा। वही दूसरी तरफ, दोनों ही डिवाइस हार्डवेयर के मामले में समान है बस XZ2 में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन आगे और पीछे की तरफ दी गयी है।

यह भी पढ़े: BlackBerry का Bezel-less डिस्प्ले युक्त फ़ोन ‘Ghost’ होगा जल्द ही इंडिया में लांच

दोनों ही फ़ोनों में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गयी है। जिसको आप मेमोरी कार्ड के सपोर्ट के द्वारा 400GB बढ़ा सकते है।

दोनों ही Xperia XZ2 फ़ोनों में आपको 4K HDR विडियो को रिकॉर्ड और प्ले किया जा सकता है। रियर कैमरा में आपको 19MP सेंसर जो आपको 960fps वीडियो को FHD में रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। फ्रंट सेल्फी कैमरा के रूप में 5MP सेंसर दिया गया है।

बैटरी क्षमता दोनों ही फ़ोन में क्रमशः 3180mAh, 2870mAh है जो देखने में थोडा कम लगती है लेकिन सोनी द्वारा उपयोग किये गये स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट की पॉवर-दक्षता की वजह से यह उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

कंपनी ने अभी अपने  इन दोनों फ़ोनों की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़े: MWC 2018: Huawei Media Pad 5 और 5 Pro हुए लांच, जाने स्पेसिफिकेशन

Sony Xperia XZ2 और XZ2 कॉम्पैक्ट का विवरण

मॉडल Sony Xperia XZ2 Sony Xperia XZ2 Compact
डिस्प्ले 5.7-इंच full HD+, HDR 18:9, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5.5-इंच full HD+, HDR 18:9, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
प्रोसेसर ओक्टा कोर स्नैपड्रगन 845, Adreno 630 GPU ओक्टा कोर स्नैपड्रगन 845, Adreno 630 GPU
रैम 4GB 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB(400GB तक बढ़ा सकते है) 64GB(400GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 एंड्राइड 8.0
प्राथमिक कैमरा 19MP, 5-axis stabilization, 960fps full HD स्लो-मो विडियो, 4K HDR विडियो रिकॉर्डिंग 19MP, 5-axis stabilization, 960fps full HD स्लो-मो विडियो, 4K HDR विडियो रिकॉर्डिंग
सेकेंडरी कैमरा 5MP का सेल्फी कैमरा,f/2.2 5MP का सेल्फी कैमरा,f/2.2
बैटरी 3,180mah 2,870mah
अन्य IP65/IP68 वाटर रेसिस्टेंट, स्टीरियो-स्पीकर S-Force फ्रंट सराउंड साउंड, ब्लूटूथ 5.0, रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, क्विक चार्ज 3.0, Type-C port IP65/IP68 वाटर रेसिस्टेंट, स्टीरियो-स्पीकर S-Force फ्रंट सराउंड साउंड, ब्लूटूथ 5.0, रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, क्विक चार्ज 3.0, Type-C port
कीमत अभी जानकारी नहीं अभी जानकारी नहीं

MWC 2018: Samsung Galaxy S9, S9+हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version