MWC, Barcelona में चीनी कंपनी हुवावे ने अपने नए मीडियापैड टैबलेटों को पेश किया है। नए लांच हुए टेबलेट में हुवावे में मीडियापैड M5 और M5 प्रो शामिल है। हुवावे द्वारा पेश किया गया मीडियापैड M5 2 स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है -8-इंच और 10.8-इंच। कंपनी अब दावा करती है की वो विश्व में टेबलेट निर्माण में तीसरे पायदान पर है।(Read in English)
दोनों ही M5 टैबलेटों में आपको पूरा मेटल एक्सटेरियर्स मिलता है। अगर स्क्रीन साइज़ को छोड़ दे तो दोनों ही टेबलेट स्पेसिफिकेशन में काफी समान है। यहाँ पर आपको 2560×1600 पिक्सेल्स स्क्रीन रेसोलुशन वाली WQXGA IPS डिस्प्ले मिलती है।
यह भी पढ़े: MWC 2018: Nokia 8 Sirocco (Android ONE) स्नैपड्रैगन 835 के साथ हुआ लांच
दोनों ही डिवाइसों में आपको HiSilicon Kirin 960 प्रोसेसर मिलेगा। यहाँ यह बताना जरूरी है क्योकि हुवावे ने अपने नए फ्लैगशिप ऑनर 8 प्रो में भी यही चिपसेट दिया गया है। यह डिवाइस आपको 4GB रैम और 32GB/64GB/128GB के इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ प्राप्त होगा। जहाँ तक सॉफ्टवेर की बात है तो एंड्राइड ओरेओ आधारित EMUI 8.0 पर रन करेगा।
फोटोग्राफी की बात करे, तो मीडियापैड M5 में 13MP रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले के एकदम नीचे आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त होम बटन दिया गया है। लेकिन यहाँ हैरान करने वाली चीज़ है ऑडियो जैक का ना होना। मीडियापैड M5 के 2 विकल्प दिए गये है एक 8-इंच और 10.8-इंच स्क्रीन साइज़ के साथ जिसमे क्रमश: 5,400mAh और 7,500mAh की बैटरी दी है।
यह भी पढ़े: MWC 2018: Nokia 8 Sirocco (Android ONE) स्नैपड्रैगन 835 के साथ हुआ लांच
मीडियापैड M5 प्रो के स्पेसिफिकेशन M5 के 10-इंच वाले संस्करण के समान है। जो अंतर है वो सिर्फ हुवावे के M-पेन का है। M5 प्रो M-पेन को सपोर्ट करता है, जो 4096 लेवल के प्रेशर सेंसिटिव और शेडिंग के सपोर्ट के साथ आता है और M5 प्रो एक कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है जो अलग भी किया जा सकता है।
MediaPad M5 की कीमत और उपलब्धता
हुवावे मीडियापैड M5 8.5 Wi-Fi संस्करण की कीमत 349 यूरो से 449 यूरो तक रखी गयी है। LTE संस्करण की कीमत 399 यूरो, 449 यूरो, और 499 यूरो रखी गयी है। 10.8 इंच के Wi-Fi संस्करण 32GB स्टोरेज की कीमत 399 यूरो, 64GB स्टोरेज की कीमत 449 यूरो, और 128GB स्टोरेज की कीमत 499 यूरो रखी गयी है वही LTE संस्करण की शुरुआत 449 यूरो से होगी।
हुवावे मीडियापैड M5 प्रो के Wi-Fi संस्करण की कीमत 499 यूरो (64GB स्टोरेज) और 549 यूरो (128GB) रखी गयी है, वही LTE संस्करण की कीमत भी क्रमश: 549 यूरो, और 599 यूरो रखी गयी है।
Huawei MediaPaf M5 Pro, M5 10-inch स्पेसिफिकेशन
- 10.8-इंच (2560 x 1600) WQXGA 2.5D curved ग्लास, बेहतर- ClariVu डिस्प्ले
- ओक्टा-कोर Huawei Kirin 960 (4 x 2.4 GHz A73+ 4 x 1.8 GHz A53) प्रोसेसर+ i6 co-प्रोसेसर, Mali G71 ओक्टा-कोर GPU
- 4GB रैम, 32GB / 64GB /128GB स्टोरेज, 128GB तक बढ़ा सकते है।
- एंड्राइड 8.0 (ओरेओ) बेस्ड EMUI 8.0
- 13MP ऑटोफोकस रियर कैमरा, PDAF
- 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा
- फिंगरप्रिंट सेंसर
- माप: 258.7 x 171.8x 7.3 mm; वजन: 498g
- Harman Kardon-सर्टिफाइड Quad speakers, Huawei Histen साउंड इफ़ेक्ट, Hi-Res Audio
- 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 4.2 LE, GPS, USB Type-C
- 7500 mAh बैटरी फ़ास्ट चगिंग सपोर्टेड (9V/2A)
Huawei MediaPad M5 8-इंच स्पेसिफिकेशन
- 8.4-इंच (2560 x 1600) WQXGA 2.5D curved ग्लास, बेहतर- ClariVu डिस्प्ले, 82% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो
- ओक्टा-कोर Huawei Kirin 960 (4 x 2.4 GHz A73+ 4 x 1.8 GHz A53) प्रोसेसर+ i6 co-प्रोसेसर, Mali G71 ओक्टा-कोर GPU
- 4GB रैम, 32GB / 64GB /128GB स्टोरेज, 128GB तक बढ़ा सकते है।
- एंड्राइड 8.0 (ओरेओ) बेस्ड EMUI 8.0
- 13MP ऑटोफोकस रियर कैमरा, PDAF
- 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा
- फिंगरप्रिंट सेंसर
- माप:124.8 x 212.6x 7.3mm; वजन: 316g
- Harman Kardon-सर्टिफाइड Quad speakers, Huawei Histen साउंड इफ़ेक्ट, Hi-Res Audio
- 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 4.2 LE, GPS, USB Type-C
- 5100 mAh बैटरी फ़ास्ट चगिंग सपोर्टेड (9V/2A)
MWC 2018: Samsung Galaxy S9, S9+हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन