Home अफवाहे/लीक्स Motorola ने 6 जून के एवेंट के प्रेस-इनवाइट भेजने किये शुरू; Moto...

Motorola ने 6 जून के एवेंट के प्रेस-इनवाइट भेजने किये शुरू; Moto Z3 Play हो सकता है लांच

0

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला अभी भारत में अपने Moto G6 और G6 Play को लांच करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच खबर आई है की कंपनी जल्द ही ब्राज़ील में एक इवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके प्रेस इनवाइट भी भेजने भी शुरू कर दिए है।

कंपनी द्वारा पेश किये गये टीज़र मे ‘Save The Date’ टैग के साथ 6 जून की डेट लिखी हुई है जिसका साफ़ मतलब है की कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है जो हाल ही में प्राप्त हुई अफवाहों के अनुसार Moto Z3 हो सकता है।

यह भी पढ़िए: बेज़ेल-लेस्स Lenovo Z5 की दिखी एक झलक; होगा 95% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो

Moto Z3 के फीचर (आपेक्षित)

लीक के अनुसार, Moto Z3 Play में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले दी जाएगी। उम्मीद है की स्क्रीन पैनल का साइज़ 5.99-इंच रखा जा सकता है जिसका रेसोलुशन FHD+ (1080×2160) हो सकता है। फोन के किनारों पर बेज़ेल दिया जा सकता है लेकिन Z2 Play की तुलना में थोडा पतले बेज़ेल होंगे और इनमे नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं दिया जायेगा।

रियर साइड में फोन पर ग्लास बैक पैनल, 12MP +8MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और Pogo Pin Connector दिए गये है जिनके माध्यम से यह Moto Mods से जुड़ सकते है। यहाँ उम्मीद है की शायद फिंगरप्रिंट सेंसर को दाई किनारे पर पॉवर बटन पर जगह दी गयी हो।

यह भी पढ़िए: iVoomi i2 रिव्यु : प्रीमियम लुक के साथ किफायती कीमत वाला स्मार्टफोन

अगर हम पिछले सभी लीक्स और अफवाहों को एक जगह रखे तो Moto Z3 Play में स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प दिया जा सकता है। इसके अलावा यहाँ पर यह अफवाहे भी सामने आई है की फोन में रियर साइड 12MP + 8MP ड्यूल कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन आपको एंड्राइड 8.1 ओरियो पर रन करता हुआ मिल सकता है।

अगर Moto Z3 Play के लांच की बात करे तो कंपनी जल्दी ही फोन को लांच कर सकती है क्योकि यह डिवाइस अब सर्टिफिकेशन साईट पर देखी जा सकती है। तो अधिक जानकारी के बने रहिये हमारे साथ!!!

Moto Z3 Play के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Moto Z3 Play
डिस्प्ले 6-इंच 18:9 FHD+ (1080×2160 पिक्सेल्स) AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट
रैम 3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो
प्राइमरी कैमरा 18MP+8MP, LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 5MP
बैटरी 3000mAh
अन्य  ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, OTG, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version