Home अफवाहे/लीक्स Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन हुए लीक: आ सकता है स्नैपड्रैगन 636...

Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन हुए लीक: आ सकता है स्नैपड्रैगन 636 और 6.2-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ

0

पिछले हफ्ते ही मोटोरोला की इस आगामी डिवाइस के बारे में इन्टरनेट पर चर्चा थी की यह कंपनी की दूसरी एंड्राइड-वन डिवाइस साबित हो सकती है। लेकिन आज यहाँ पर एक और लीक सामने आया है जिसमे फोन से जुडी लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गयी है जिसमे फोन के मुख्य आकर्षण इसका स्टॉक-एंड्राइड OS और एक थोडा बड़ी नौच-युक्त डिस्प्ले है।

Motorola One Power के मुख्य आकर्षण:
  • स्टॉक एंड्राइड
  • 6-2-इंच FHD+ नौच डिस्प्ले
  • ड्यूल-रियर कैमरा

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy J3 (2018) और J7(2018) हुए किफायती कीमत के साथ लांच

Motorola One Power के फीचर (लीक)

Techienize के द्वारा लीक की गयी इमेज के माध्यम से फोन की सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। फोन में आपको 6.2-इंच FHD+IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है जिसमे आपको 19:9 रेश्यो तथा आकर में थोडा बड़ा नौच भी दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: BlackBerry Key2 हुआ QWERTY Keypad और ड्यूल कैमरे के साथ लांच

फोटोग्राफी के लिए, One Power में पीछे की तरफ 12MP + 5MP का f/1.8 + f/2.0 अपर्चर युक्त ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यहाँ पर 12MP सेंसर एक RGB सेंसर होगा वही 5MP का एक्स्ट्रा सेंसर यहाँ पर डेप्थ इफ़ेक्ट के लिए दिया गया है जिसके द्वारा आप पोर्ट्रेट मोड के बेहतर इमेज ले सकेंगे। दूसरी तरफ आपको 8MP का f/2.2 अपर्चर युक्त सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो OS के साथ टर्बो चार्जिंग सपोर्ट वाली 3780mAh की बैटरी दी जा सकती है। 3C लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस 5V/3A, 9V/2A और 12V/1.5A की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है।

Motorola One Power की कीमत और उपलब्धता

अभी इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन लीक्स और अफवाहों पर ध्यान दे तो कंपनी शायद से अगली तिमाही में लांच किया जा सकता है।

Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Motorola One Power
डिस्प्ले 6.2-इंच FHD+IPS LCD डिस्प्ले IPS डिस्प्ले, 19:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो
प्राइमरी कैमरा 12MP+5MP, f/1.8, f/2.0 LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 8MP, f/2.2 अपर्चर
बैटरी 3780mAh
अन्य  ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, OTG, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version