Home अफवाहे/लीक्स Motorola One Action हो सकता है 23 अगस्त को लांच; जाने इसकी...

Motorola One Action हो सकता है 23 अगस्त को लांच; जाने इसकी स्पेसिफिकेशन और फीचर

0

मोटोरोला ने आज यह साफ़ कर दिया है की कंपनी जल्द ही इंडिया में अपनी एक नयी डिवाइस लांच करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी ‘वन सीरीज’ के आगामी स्मार्टफोन Motorola ove Action को 23 अगस्त के दिन लांच कर सकती है। कंपनी ने 23 अगस्त के लिए मीडिया इनवाइट भी देखने शुरू कर दिए है लेकिन डिवाइस के बार में कोई जानकारी नहीं दी है पर उम्मीद के अनुसार यह Motorola वन सीरीज का चौथा स्मार्टफोन One Action ही होगा तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन पर:

यह भी पढ़िए: 20,000 रुपए से कम कीमत में 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

Motorola One Action के फीचर

Motorola One Action में आपको 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले 1080×2520 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ पेश की जा सकती है। फोन में आपको Samsung की Exynos 9609 चिपसेट दी जा सकती है जो 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB/128GB स्टोरेज के 3 अलग-अलग ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है। अगर सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड पाई (एंड्राइड वन) पर रन करती हुई मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप एक अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ सेंसर के साथ दिया जा सकता है जबकि सामने की तरफ 13MP का सेल्फी सेंसर भी मिलेगा जो पंच होल के अंदर अभी जगह बनाएगा। फोन में आपको 3,500mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है और उम्मीद है की यहाँ पर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

अन्य फीचरों में, आपको ड्यूल 4G ड्यूल VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, NFC, रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C पोर्ट देखने को मिल सकते है।

Motorola One Action की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme 3i
डिस्प्ले 6.3-इंच FHD+ (1080x2520p) IPS LCD पंच-होल कटआउट
प्रोसेसर 12nm 2GHz Mediatek Helio P60 SoC, Mali G72 MP3 GPU
रैम 3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई 9
रियर कैमरा 12.6MP + 5MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 3,500mAh

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version