Home अफवाहे/लीक्स Moto Z3 Play के प्रेस रेंडर फिर हुए लीक; डिजाईन का...

Moto Z3 Play के प्रेस रेंडर फिर हुए लीक; डिजाईन का हुआ खुलासा

6-इंच की स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा मोटो जेड 3 प्ले

0

Moto Z3 Play, मोटोरोला द्वारा पेश करा जाने वाला आगामी Z-सीरीज स्मार्टफोन है। पिछले साल जून महीने में लांच किये गये Moto Z2 का यह अपग्रेड वर्जन है। पिछले महीने ही फोन के प्रेस रेंडर लीक हुए थे जो डिजाईन के बारे में थोड़ी जानकारी प्रदान कर रहे थे। लेकिन आज लोकप्रिय लीक्स्टर Evan Blass ने Moto Z3 Play के डीप इंडिगो कलर एडिशन की इमेज का खुलासा किया है जो फोन के डिजाईन को काफी हद तक सामने आ गया है।

Moto Z3 Play के फीचर

रेंडर के अनुसार. Z-सीरीज में पहली बार 18:9 रेश्यो युक्त 6-इंच की 2160 x 1080 पिक्सल्स रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन पर नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह मोटोरोला ब्रांड का नाम लिखा गया है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 4GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज तथा 6GB रैम / 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जायेगा।

यह भी पढ़िए: Moto ने लांच किये किफायती Moto E5, Moto E5 Plus और Moto E5 play

फोटोग्राफी के लिए आपको रियर साइड में 12MP + 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. सामने की तरफ सेल्फी के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है लेकिन LED फ़्लैश सिर्फ रियर साइड ही दी जाएगी। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मोटो का लोगो दिया गया है।

फोन के रेंडर इमेज में देखे तो पॉवर बटन बाएं किनारे पर तथा दायीं किनारे पर आपको वॉल्यूम बटन के अलावा पहली बार साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ऊपर किनारे पर सिम कार्ड ट्रे और नीचे की तरफ USB-टाइप C पोर्ट दिखा गया है। फोन में 3.5mm हैडफ़ोन जैक भी दिया गया है।

पीछे की तरफ दिए गये 16-पिन कनेक्टर ये साफ़ दर्शाते है की यह डिवाइस Moto Mods को सपोर्ट करेगी जैसे Moto Z2 play में सपोर्ट दिया गया था। पॉवर बैकअप के लिए डिवाइस में 3,000mAh की बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़िएHuawei Y3 2018 हुआ एंड्राइड गो-एडिशन के साथ हुआ लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

Moto Z3 Play के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto Z3 Play
डिस्प्ले 6-इंच IPS LCD 18:9, 2160 X 1080p
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट
रैम 6GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित ColorOS 5
प्राथमिक कैमरा 13MP+8MP, ड्यूल LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 5MP
माप और भार
बैटरी 3000mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC,GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, मोटो मोड्स
कीमत अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version