Home Uncategorized 6GB RAM और Android Oreo के साथ MOTO X4 होगा 1 फरवरी...

6GB RAM और Android Oreo के साथ MOTO X4 होगा 1 फरवरी को भारत में लॉन्च

0

लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला अपने प्रीमियम मध्य-श्रेणी स्मार्टफोन मोटो X4 के नए वेरिएंट को भारत में 1 फरवरी को लांच करने के लिए तैयार है। यह वेरिएंट 6GB रैम और एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत लगभग 25,9900 रुपए होगी।(Read in English)

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया है,” जल्द ही आप ऐसी गति का अनुभव करेंगे जिसपर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे। हमने अपने मोटो X4 को दोबारा बनाया है जो बहुत ही तेज़, स्मार्ट, शार्प और हमेशा की तरह आकर्षक है, फ़ोन 1 फरवरी को आ रहा है।”

Moto X4 की विशेषताएँ

मोटो X4 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसमे 16:9 रेश्यो वाली 5.2-इंच की FullHD AMOLED डिस्प्ले दी गयी है, जो गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित है। फ़ोन में रैम में बढ़ोतरी के अलावा, अन्य हार्डवेयर सामान ही रहने की उम्मीद है।

फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला शायद अपने नए फ़ोन में इंटरनल स्टोरेज को 64GB से 128GB तक बढ़ा सकता है। मोटो X4 अपने पुराने वेरिएंट की तरह IP68 प्रमाणित वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट होगा जिसका मतलब है कि फ़ोन पानी में 1.5 मीटर की गहराई को 30 मिनट तक झेल सकता है।

यह भी पढ़े:भारत में उपलब्ध 10 सबसे अच्छे Fast-Charging वाले Power Bank

फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन में रियर साइड ड्यूल कैमरा के रूप में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकंडरी कैमरा दिया गया है जो In-Depth मोड फोटो लेने में सहायक होगा। वही सेल्फी लेने 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

फ़ोन में 3,000mAh की बैटरी दी गयी है जो टर्बो चार्जर के साथ आती है, कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 15 मिनट की चार्जिंग के साथ छह घंटे का बैकअप दे सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में ड्यूल सिम 4G VoLTE, USB टाइप-C पोर्ट, NFC, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11, जीपीएस और फिंगरप्रिंट सेंसर फ़ोन के फ्रंट में होम बटन पर दिया गया है।

Moto X4 6GB संस्करण की कीमत

मोटो X4 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है तथा 4GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है।  हम उम्मीद करते है की 6GB वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपए होगी जो केवल फ्लिपकार्ट तथा मोटो हब पर ही उपलब्ध होगा।

Moto X4 6GB का विवरण

मॉडल MOTO X4
डिस्प्ले 5.25-इंच full HD डिस्प्ले, Gorilla Glass Protected
प्रोसेसर 2.2GHz Octa-core Snapdragon 630 processor
रैम 6GB
आंतरिक स्टोरेज 128GB(जिसको बढ़ा भी सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 7.1 नोगट
प्राथमिक कैमरा 12MP dual autofocus pixel sensor के साथ + 8MP का ultra-wide angle के साथ ड्यूल कैमरा
सेकेंडरी कैमरा 16MP का सेल्फी कैमरा फ़्लैश के साथ
माप 148.36×73.4×7.99mm
बैटरी 3,000mAh फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ5.0, GPS, ड्यूल सिम, Wi-Fi, और फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत 25,990 रुपए (आपेक्षित)

 

7 Best Snapdragon 630 Phones To Buy In 2018

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version