जैसे जैसे हमारी फ़ोन पर निर्भरता बढ़ती जा रही है वैसे वैसे पॉवरबैंक एक विलासता की वस्तु की जगह सामान्य आवश्यकता बन गयी है। 4G के आने के बाद जहाँ फ़ोन्स अब 24 घंटे इंटरनेट से कनेक्टेड रहते है उसकी वजह से बैटरी की खपत ज्यादा बढ़ गयी है। ऐसे में एक अच्छा फ़ास्ट चार्जिंग वाला पॉवरबैंक आपकी दिन प्रतिदिन की दिनचर्या में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।(Read in English)
क्योकि आज कल बाजार में बहुत सारे डुप्लीकेट पॉवरबैंक मौजूद है ऐसे में उनकी पहचान करना कठिन हो जाती है। इसलिए जब भी कोई पॉवरबैंक ख़रीदे तो किसी विश्वसनीय साइट या स्टोर से ही ख़रीदे। आपकी सहायता के लिए हमने 10 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले पावर बैंक की लिस्ट बनाई है जो इस प्रकार है:
यहाँ हमने 10 फ़ास्ट चार्जिंग वाले पावर बैंक की सूची तैयार की है जो इस प्रकार है :
1. Pebble PB44 10000mAh पावर बैंक – मूल्य 1,499 रुपए
मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Pebble द्वारा निर्मित ये पावर बैंक 10000mAh की बैटरी क्षमता के साथ भारतीय बाज़ारो में उपलब्ध है। ये पावर बैंक फ़ास्ट चार्जिंग की टेक्नोलॉजी से युक्त है और 2 बिल्ट-इन माइक्रो USB पोर्ट तथा Type-C केबल के साथ आता है। इसलिए हम कह सकते है कि इस डिवाइस द्वारा एक साथ 4 डिवाइसो को चार्ज किया जा सकता है।
ये बाहरी तरफ से काफी सॉफ्ट रबर से ढका हुआ है तथा इसकी मोटाई सिर्फ 7.4mm है।
विशेषताएँ:
- इनपुट: DC 5V-2A
- आउटपुट: DC 5V-2.4A
- 2 बिल्ट-इन माइक्रो USB और Type-C Port, 2-USB Port
- LED इंडिकेटर
- फ़ास्ट चार्जिंग
2. Xiaomi Mi पावर बैंक 2i – 799 रुपए / 1499 रुपए
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी भारत में Mi पावर बैंक 2i श्रृंखला के अंतगर्त 2-फ़ास्ट चार्जिंग 3.0 युक्त पावर बैंको को भी बेचता है। दोनों पावर बैंक (20000mAh,10000mAh ) 14.2mm मोटाई वाले कॉम्पैक्ट, पावर बैंक है जो एल्युमीनियम के कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आते है।
दोनों ही पावर बैंको में 2 USB चार्जिंग पोर्ट और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है,जहाँ तीनो ही फ़ास्ट चार्जिंग से सुसज्जित है, वही 10000mAh वाले पावर बैंक मे आपको एक एक्स्ट्रा USB Type-C पोर्ट भी मिलता है।
विशेषताएँ:
- इनपुट-DC 5.0V
- आउटपुट- DC 5V/2A ,9V/2A और 12V/1.5A चार्जिंग
- Dual USB आउटपुट पोर्ट
- Two-Way क्विक चार्ज
- LED इंडिकेटर
Buy 10000mAh Xiaomi Power bank / Buy 20000mAh Xiaomi Power bank
3. 8BK 10000mAh पावर बैंक – 899 रुपए
इस सूची में अगला नंबर आता है 8BK के 10000mAh वाले पावर बैंक का। ये बजट पोर्टेबल पावर बैंक काफी स्लिम, स्लीक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन वाला है। यह पावर बैंक 2 USB-पोर्ट के साथ 2 डिवाइसो को एक साथ फ़ास्ट चार्ज कर सकता है।
ये फ़ास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक आपको मेटालिक पेंट हुई कर्व्ड बॉडी में मिलता है। इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन आपको इसे सुविधाजनक रूप से पॉकेट में रखने में मदद करता है।
विशेषताएँ:
- आउटपुट: DC 5V/2A
- Dual USB आउटपुट
- LED इंडिकेटर
- 1 वर्ष की वारंटी
4.Mectronix X-114 15000mAh पावर बैंक – 849 रुपए
यदि आप एक फ़ास्ट चार्जिंग और अच्छी बैटरी क्षमता वाला बजट पावर बैंक लेना चाहते है तो मेक्ट्रॉनिक X-1114 आपके लिए एक विश्वसनीय विकल्प हो सकता है। यह पावर बैंक 15000mAh की लिथियम-आयन बैटरी से युक्त है जो आपको एक साथ 3-USB पोर्ट के द्वारा किसी भी एंड्राइड या iOS डिवाइसो को फ़ास्ट चार्ज करने की सुविधा देता है।
यह पावर बैंक एक अच्छा दिखने वाले एर्गोनोमिक्स कॉम्पैक्ट डिज़ाइन वाला है जिसमे IC प्रोटेक्शन के अलावा एक LED टोर्च भी दी गयी है जो काफी अच्छे से कार्य करती है।
विशेषताएँ:
- आउटपुट: DC 2.1A/5V
- तीन USB आउटपुट पोर्ट्स
- बिल्ट इन टोर्च
- LED इंडिकेटर
5. LCare 10000mAh पावर बैंक – 1195 रुपए
आगे बढ़ते हुए, सूची में अगला LCare का 10000mAh क्षमता वाला पावर बैंक है। यह आकर्षक अल्ट्रा- थिन पावर बैंक थोड़ा पतले किनारो एवं सामने की तरफ टेक्सचरड फिनिश के साथ आता है। ये पावर बैंक आपको एक साथ 2 डिवाइसो को फ़ास्ट चार्ज करने की सुविधा देता है।
इसके अलावा, LCare पावर बैंक आपको 5 तरह की सुरक्षा प्रदान करता है जिसमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन, ओवर-डिस्चार्ज प्रोटेक्शन, ओवर-वोल्टेज प्रोटेक्शन, ओवर-टेम्परेचर प्रोटेक्शन और आउटपुट शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन शामिल है।
विशेषताएँ:
- आउटपुट: DC 2.1A
- Dual USB आउटपुट
- LED इंडिकेटर
- 2-वर्ष की वारंटी
6. ARB AA4 10400 mAh पावर बैंक -799 रुपए
ARB AA4 10400 mAh का एक कॉम्पैक्ट और वजन में हल्का पावर बैंक है जो फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा से लेस है। एक स्थिर, सुरक्षित और लम्बे समय तक चलने के लिए इसमें सैमसंग/LG के ली-आयन सेल का उपयोग किया गया है।
इस पॉवरबैंक में 2- फ़ास्ट चार्जिंग वाले USB पोर्ट दिए गए है। जो फिट-चार्ज टेक्नोलॉजी पर काम करते है। यह तकनीक स्वचालित रूप से विभिन्न उपकरणों की इनपुट करंट डिमांड और अनुकूलता के लिए उनकी विशिष्ट चार्जिंग जरूरतों का पता लगा सकती है।
विशेषताएँ:
- इनपुट: DC 5V /2.1A
- आउटपुट: DC 2.5A
- Dual USB आउटपुट
- LED इंडिकेटर
- LG/सैमसंग ली-आयन सेल
7. Orbatt 10000mAh पावर बैंक -699 रुपए
इस सूची में अगला नंबर आता है Orbatt 10000mAh पावर बैंक का। इस पावर बैंक की खासियत इसके 3-टर्बो चार्ज वाले USB-पोर्ट ,एक LED लाइट और एक LED इंडिकेटर है। LED इंडिकेटर बताता है की आपके पावर बैंक में कितनी क्षमता बची हुई है।
विशेषताएँ:
- आउटपुट: 5V/1A, 5V/2.1A
- 3-USB पोर्ट
- LED लाइट
- LED इंडिकेटर
8. Nextech PB1350BK 13000mAh -1699 रुपए
Nextech PB1350BK पावर बैंक यहाँ पर एक काफी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी को काफी कॉम्पैक्ट साइज में पेश करता है। यह 13000mAh की li-ion बैटरी और 2-फ़ास्ट चार्जिंग वाले USB-पोर्ट्स के युक्त है जो एक साथ 2 डिवाइसो को चार्ज कर सकता है। ये पॉवरबैंक एक प्लास्टिक बॉडी में आता है जिसके किनारे थोड़ा टेपर्ड है और ऊपर की तरफ अच्छी पकड़ के लिए लैदर की परत दी गयी है।
विशेषताएँ:
- आउटपुट 2.5A
- Dual USB आउटपुट पोर्ट
- लाइटवेट
9. Pebble Endless सीरीज – 1049 रुपए, 1999 रुपए, 2299 रुपए
इस सूची में मोबाइल एक्सेसरीज मेकर, Pebble से एक और पावर बैंक आता है। कंपनी अपने एंडलेस-श्रृंखला के तहत 6000mAh, 15,000mAh और 20,000mAh के फ़ास्ट चार्जिंग वाले पावर बैंक पेश करता है। ये सभी पोर्टेबल चार्जर दो तरह से फ़ास्ट-चार्जिंग का उपयोग करते हैं यानी आप पॉवरबैंक को और पोर्टेबल डिवाइसों दोनों को फ़ास्ट चार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा 6000mAh और 15000mAh क्षमता वाले पॉवरबैंक डिजिटल डिस्प्ले से लैस है वही 20000mAh क्षमता वाला पॉवरबैंक LED इंडिकेटर द्वारा बैटरी की क्षमता को दिखाता है।
विशेषताएँ:
- आउटपुट: 2.1A
- Dual-फ़ास्ट चार्जिंग
- LED लाइट
- LED इंडिकेटर
10. Syska पावर बूस्ट 10000mAh पावर बैंक – 899 रुपए
फास्ट चार्जिंग पावर बैंकों की श्रेणी में अंतिम पावर बैंक Syska पावर बूस्ट है। अपनी तेज चार्जिंग क्षमताओं के अलावा, यह पावर बैंक डिवाइस में बेहतर पकड़ देने के लिए घुमावदार कोनों के साथ आता है। पॉवरबैंक में बैटरी इंडिकेटर, पावर ऑन/ऑफ बटन, और 2-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
विशेषताएँ:
- आउटपुट: DC 5V /2.1A
- Dual USB आउटपुट पोर्ट
- LED इंडिकेटर
- टेक्टिले फिनिश
फास्ट चार्जिंग के साथ पावर बैंक जो आप भारत में खरीद सकते हैं
ये अब तक के सबसे अच्छे किफायती पावर बैंक हैं जो आप भारत में खरीद सकते हैं। सूची में प्रत्येक पावर बैंक फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है और डिवाइस को जल्दी से चार्ज कर सकता है।