Home न्यूज़ Moto Edge+ स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ...

Moto Edge+ स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ हुआ लांच

0
Moto Edge+ and Moto Edge goes official

मोटोरोला ने आज फ्लैगशिप सेगमेंट में 2 नए स्मार्टफोनों को लांच किया है। कंपनी ने स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ Moto Edge+ को पेश किया है। साथ में आपको Moto Edge के तौर पर स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट के साथ एक प्रीमियम मिड-रेंज फोन भी मार्किट में उतारा है। दोनों ही फ़ोनों बेहतरीन प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन कॉम्बिनेशन के साथ पेश किये गये है।

तो चलिए नज़र डालते है दोनों ही फ़ोनों के फीचर और प्राइस पर:

Moto Edge+ के फीचर

Moto Edge का डिजाईन आपको काफी हद तक साल 2014 में पेश किये गये Galaxy Note Edge की याद दिलवाता है। दोनों तरफ दिए गये कर्व एज को इस्तेमाल कर सकते है:

  • नोटिफिकेशन की लाइटिंग, बैटरी और अलार्म के लिए।
  • किनारों पर जल्द से स्वाइप करने आप आसानी से एप्प स्विच भी कर सकते है।
  • लैंडस्केप मोड में गेमिंग करते हुए आपो 2 एक्स्ट्रा एज बटन मिलते है।

डिस्प्ले के लिए सामने की तरफ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला FHD+ AMOLED पैनल 6.77-इंच साइज़ के साथ दिया है। लेफ्ट साइड में डिस्प्ले के पंच-होल कट-आउट में 25MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

पीछे की तरफ आपको 108MP का Samsung HMX सेंसर दिए गया है जो 27MP का इमेज आउटपुट पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ देता है। इसके अलावा 16MP का 117MP-देग्रे अल्ट्रावाइड सेंसर तथा 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी दिया है। साथ ही यहाँ एक ToF सेंसर भी दिया है। मोटोरोला ने यहाँ 6K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया है।

आंतरिक हार्डवेयर की बात करे तो फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS3.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

इसके अलावा फोन में आपको IP68 की प्रोटेक्शन रेटिंग, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप C, ब्लूटूथ 5.1, 5G, और NFC जैसे फीचर भी दिए गये है।

कीमत और उपलब्धता

Moto Edge+ को Smoky Sangria और Thunder Grey कलर ऑप्शन के साथ तथा Edge मॉडल को Solar Black, और Midnight Magenta कलर में पेश किया गया है।

14 मई से Edge+ बिक्री के लिए $999 डॉलर की कीमत में उपलब्ध होगा जबकि Moto Edge मॉडल के बारे में अभी कोई जानकरी नहीं दी गयी है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version