Home न्यू लांच Moto E5 और E5 Plus हुए किफायती कीमत के साथ इंडिया में...

Moto E5 और E5 Plus हुए किफायती कीमत के साथ इंडिया में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

इसी साल अप्रैल में पेश की गयी मोटोरोला G- सीरीज और Moto E5 Play के साथ ही Moto E5 और E5+ को US में लांच किया गया था। जिसके बाद से ही इनके इंडिया में लांच होने की काफी उम्मीद लगाई जा रही थी और आखिरकार मोटोरोला ने आज इंडिया में अपने बजट केन्द्रित स्मार्टफोन Moto E5 और Moto E5 Plus को लांच किया है। इंडिया में यह दोनों डिवाइस 9999 रुपए तथा 11999 रुपए की किफायती बजट कीमत में पेश किये गये है। जिसमे आपको बड़ी बैटरी के साथ बड़ी स्क्रीन भी दी गयी है। (Read in English)

Moto E5 और E5 Plus के मुख्य फीचर:

  • 18:9 रेश्यो
  • स्नैपड्रैगन 430 (E5 Plus)/ स्नैपड्रैगन 425 (E5)
  • 4000mAh(E5) /5000mAh(E5 Plus) बैटरी
  • किफायती कीमत 9,999 रुपए से शुरू

यह भी पढ़िएYouTube एप्लीकेशन में आया Incognito Mode फीचर; छुपा सकेंगे अपनी सर्च हिस्ट्री

Moto E5 Plus और Moto E5 की कीमत

मोटोरोला की यह बजट डिवाइस Moto E5 आपको सिर्फ 9,999 रुपए की कीमत में फ़्लैश ग्रे और फाइन गोल्ड कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा जबकि Moto E5 Plus आपको 11,999 रुपए की कीमत में ब्लैक, मिनरल ब्लू, फ़्लैश ग्रे और फाइन गोल्ड कलर विकल्प में मिलेगा।

इसके अलावा आपको लांच ऑफर के रूप में भी काफी ऑफर दिए गये है:

  • 800 रुपए की छुट SBI कार्ड धारकों के लिए,
  • 9 महीने की नो-कास्ट EMI
  • रिलायंस जिओ पर 130GB एक्स्ट्रा डाटा फ्री
  • 1000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस
  • MotoHub पर Paytm Mall से खरीदारी करने पर 1200 रुपए का कैशबैक

Moto E5 Plus के फीचर

इसमें आपको 6.0-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। जिसपर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में आपको यहाँ पर क्वालकॉम 430 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको आप माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB बढ़ा सकते है।

Moto E5 Plus

यह भी पढ़िए: Huawei Nova 3 हो सकता है 6.3-इंच डिस्प्ले और 4 कैमरा के साथ 18 जुलाई को लांच

फोटोग्राफी के लिए रियर साइड में फेज डिटेक्शन और लेज़र ऑटो-फोकस के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है।सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर और सेल्फी लाइट के साथ 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

अन्य सुविधाओ के रूप में आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS के विकल्प दिए गये है। फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Moto E5 के फीचर

मोटो E5 में 5.7-इंच की (720×1440 पिक्सेल्स) HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में क्वालकॉम  425 चिपसेट के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको आप माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB बढ़ा सकते है।

Moto E5

यह भी पढ़िए: Honor Note 10 होगा जल्द ही AI आधारित कैमरा सेटअप के साथ लांच

फोटोग्राफी के लिए रियर साइड में 13MP का f/2.0 अपर्चर युक्त कैमरा सेंसर दिए गया है. जिसमे आपको फेस डिटेक्शन और टच फोकस की सुविधा मिलती है। सामने की तरह आपको सेल्फी के लिए 5MP का f/2.2 और LED फ़्लैश युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य सुविधाओ के रूप में आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS के विकल्प दिए गये है। फोन में 4000mAh  की बैटरी भी दी गयी है।

Moto E5, Moto E5 Plus के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto E5 Moto E5 Plus
डिस्प्ले 5.7-इंच की (720×1440 पिक्सेल्स) HD+ IPS 6.0-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
प्रोसेसर क्वालकॉम  425 चिपसेट क्वालकॉम 430 चिपसेट
रैम 2GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB 32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 ओरेओ एंड्राइड 8.0 ओरेओ
प्राइमरी कैमरा 13MP, f/2.0 अपर्चर, फेस डिटेक्शन 12MP, फेज डिटेक्शन, लेज़र ऑटो-फोकस
सेकंड्री कैमरा 5MP, LED फ़्लैश 8MP
बैटरी 4000mAh 5000mAh
अन्य रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS
कीमत $185 (12,300 रुपए) $210 (13,900 रुपए)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version