Micromax In 2b फर्स्ट इम्प्रैशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Micromax ने इंडियन मार्किट में नए बजट स्मार्टफोन In 2b को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को “NoHangPhone” की टैगलाइन के साथ साथ पेश किया है। डिवाइस में आपको Unisic T610 चिपसेट, 6GB तक की LPDDR4x रैम और स्टॉक एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर देखने को मिलते है। फोन में दिया गया स्टॉक एंड्राइड इस प्राइस सेगमेंट के अन्य ऑप्शनों की तुलना में अच्छा कदम है। तो क्या यह डिवाइस अपनी कीमत के साथ अपने फीचरों के दम पर वैल्यू फॉर मनी साबित होती है? चलिए नजर डालते है Micormax In 2b के फर्स्ट इम्प्रैशन पर:

Micromax In 2b के बॉक्स कंटेंट

  • हैंडसेट
  • USB टाइप C
  • प्रोटेक्टिव केस
  • सिम कार्ड टूल
  • स्क्रीन प्रोटेक्ट टूल
  • क्विक स्टार्ट गाइड
  • यूजर गाइड

Micromax In 2b: डिजाईन

Micomax ने इस बार ड्यूल टोन और टेक्सचर फिनिश के साथ डिवाइस को पेश किया है। फोन को हाथ में पकड़ने पर अच्छी ग्रिप मिलती है और डार्क ग्रे कलर आपको काफी पसंद आने वाला है। फोन को आप ब्लू और ग्रीन कलर में भी खरीद सकते है।

रियर साइड आपको ड्यूल कैमरा मोड्यूल लेफ्ट साइड में मिलता है जबकि इसके साथ ही फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ब्रांड का लोगो और स्पीकर ग्रिल भी देखने को मिलती है। फोन के किनारें थोडा घुमावदार है जो अच्छी ग्रिप देते है।

राईट साइड में आपको वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन दिए गये है। दोनों ही बटन आसानी से इस्तेमाल किये जा सकते है। लेफ्ट साइड ट्रिपल कार्ड स्लॉट ट्रे दी गयी है।

Micromax In 2b: डिस्प्ले

फोन में सामने की तरफ आपको 6.52-इंच LCD डिस्प्ले HD+ रेज़ोलुशन और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। डिस्प्ले सेटिंग्स में आपको डार्क मोड, नाईट लाइट, कलर प्रोफाइल, स्क्रीन सेवर जैसे फीचर भी दिए गये है। ब्राइटनेस भी आउटडोर इस्तेमाल के लिए संतोषजनक है।

ऊपर और नीचे की तरफ आपको पर्याप्त बेज़ेल मिलते है। लेटेस्ट ट्रेंड में बेज़ेल कम होते जा रहे है लेकिन यहाँ पर लैंडस्केप में फोन को इस्तेमाल करने पर यह मोटा बेज़ेल टच एक्सीडेंट को कम करता है।

ऑडियो के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर ग्रिल भी दिए गये है। स्पीकर आउटपुट संतोषजनक है लेकिन अगर आप इसको टेबल पर या किसी फ्लैट सरफेस पर रख देते है तो आवाज काफी हद्द तक दब जाती है। इन सबके अलावा फ्रंट कैमरा सेंसर आपको वाटरड्राप नौच में दिया गया है।

Micromax In 2b: कैमरा परफॉरमेंस

सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर 2MP का एक्स्ट्रा सेंसर के साथ मिलता है। दोनों सेटअप आपको 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देती है।

कैमरा एप्लीकेशन में गूगल लेंस, ऑटो HDR, पोर्ट्रेट, नाईट मोड, प्रो मोड, स्लो मोशन, पैनोरमा, टाइम लैप्स और QR कोड स्कैनर भी मिलता है। In 2b आपको लगभग सभी बेसिक कैमरा फीचर देता है। अभी के लिए कैमरा के बारे में वर्डिक्ट देना जल्दीबाजी होगी तो हम अभी और कैमरा टेस्टिंग के बाद अपडेट देंगे।

Micromax In 2b: पॉवर एंड परफॉरमेंस

फोन में आपको 12nm आधारित ओक्टा कोर Unisoc T610 चिपसेट देखने को मिलती है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Mali G52 GPU के साथ आपको 6GB LPDDR4x रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। माइक्रोमैक्स ने यहाँ स्टॉक 11 एंड्राइड का इस्तेमाल किया है।

पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। कंपनी के दावे के अनुसार यह बैटरी आपको 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटे की वेब ब्रोविंग और 15 घंटे की स्ट्रीमिंग देने में सक्षम है। चार्जिंग के लिए फोन में 10W का चार्जर दिया गया है जो अगर 15W या 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता तो और बेहतर होता।

Micromax In 2b: फर्स्ट इम्प्रैशन

7,499 रुपए की कीमत में माइक्रोमैक्स In 2b से हम काफी उम्मीद करते है क्योकि इस प्राइस पॉइंट पर परफॉरमेंस पर काफी ध्यान दिया जाता है। Realme C20, Narzo 30A, Redmi 9 जैसे फ़ोनों से Micromax In 2b को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। फाइनल वर्डिक्ट के लिए हमको अभी और टेस्टिंग की जरूरत है तो हम जल्द ही Micromax In 2b के फुल डिटेल्ड रिव्यु के साथ अपडेट देंगे

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageMicromax करेगा 30 जुलाई को #NoHangPhone Micromax IN 2b इंडिया में लांच, जाने क्या होगा ख़ास

पिछले हफ्ते खबर आई थी की माइक्रोमैक्स इंडिया मार्किट में एक मिड रेंज डिवाइस को पेश करने वाला है जिसके लिए कंपनी ने #NoHangPhone का इस्तेमाल किया था। आज कंपनी ने साफ़ किया है की 30 जुलाई को भारतीय बाज़ार में यह डिवाइस पेश होगी। टीज़र में आप फोन दे डिजाईन को देख सकते है …

ImageMicromax करेगा 30 जुलाई को #NoHangPhone को इंडिया में लांच, जाने क्या होगा ख़ास

Micromax कंपनी इंडियन मार्किट एक मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए के इमेज भी पोस्ट की है जिसके हिसाब से जो फोन लांच किया जायेगा वो शायद कभी हैंग नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योकि कंपनी ने यहन पर #NoHangPhone हैशटैग का इस्तेमाल किया है। इस फोन को 30 …

ImageMicromax In 2b, Air Funk 1 और Air Funk 1 Pro TWS Buds भारत में लॉन्च हुए

Micromax ने आज अपना नया स्मार्टफोन Micromax In 2b भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन पिछले साल आये बजट फ़ोन Micromax In 1b का सक्सेसर है। कंपनी ने अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को NoHangPhone टैगलाइन के साथ प्रस्तुत किया है। इसके साथ भी बेहद कम दामों पर कंपनी ने अपने पहले वायरलेस इयरबड्स …

ImageMicromax कल In 2b स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करेगा दो नए Air Funk TWS बड्स

Micromax का नया फ़ोन और Micromax In 1b का सक्सेसर Micromax In 2b कल यानि कि 30 जुलाई 2021 को भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन अभी अभी कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा ने ट्विटर पर ये घोषणा की है कि फ़ोन के अलावा वो दो नए प्रोडक्ट और लॉन्च करने जा रहे हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.