पिछले साल Mediatek ने अपना शानदार प्रोसेसर Dimensity 9300 पेश किया था, और अब कंपनी Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 की टक्कर में Mediatek की नयी चिप Tianji 8400 पेश करने वाली है। इसकी जानकारी एक Weibo यूज़र द्वारा सामने आयी है। जानकारी के अनुसार इस चिपसेट ने Snapdragon 8s Gen 3 के AnTuTu score को भी पीछे छोड़ दिया है।
ये पढ़े: Honor 200 Alternatives: समान कीमत पर दे रहे धमाकेदार फीचर्स
Tianji 8400 चिपसेट की जानकारी
प्रचलित वीबो टिपस्टर “Digital Chat Station” ने अपनी पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया है, कि ये एक मिड रेंज चिप होने वाली है, जो Snapdragon 8 Gen 3 और Tianji 9300 जैसी हाई एन्ड चिपसेट्स को टक्कर दे सकती है। वर्तमान में इन दोनों चिपसेट्स को महंगे फ्लैगशिप फ़ोन्स में इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टेस्टिंग के दौरान Mediatek Tianji 8400 का AnTuTu score लगभग 1.7 मिलियन और 1.8 मिलियन के बीच रहा है, जो Snapdragon 8 Gen 3 के AnTuTu score से थोड़ा ज्यादा है।
यहाँ हमें इन दोनों चिपसेट्स के मुकाबले Mediatek के अपकमिंग चिपसेट की कीमत में काफी अंतर देखने को मिल सकता है। फ़िलहाल इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन खबरों के अनुसार Tianji 8400 की कीमत 1500 yuan(लगभग $223 USD) के अंदर हो सकती है और ये मिड रेंज फ़ोन को पावर करेगा, जिससे मिड-रेंज फोनों की परफॉरमेंस में काफी बूस्ट देखने को मिल सकता है।
इस फ़ोन में उपयोग हो सकता है Tianji 8400
इसके पहले “Digital Chat Station” ने एक जानकारी और साझा की थी जिसके अनुसार स्मार्टफोन कंपनी Redmi अपने नए फोनों में Tianji 9300+, Snapdragon 8 Gen 3 के साथ Tianji 8400 और Snapdragon 8 Gen 4 का उपयोग कर सकती है। फ़िलहाल कंपनी इस पर काम कर रही है। इसके साथ फ़ोन के कुछ फीचर्स भी सामने आये थे, जैसे फ़ोन में ग्लास बॉडी के साथ मेटल मिड फ्रेम का उपयोग किया जा सकता है। कंपनी फ़ोन में 1.5K या 2K डिस्प्ले के साथ एक बड़ी बैटरी दे सकती है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
ये पढ़े: Samsung Galaxy M35 5G भारत में लॉन्च: 15,999 की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे शानदार फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।



































