Home न्यूज़ MediaTek Helio G70 और Helio G70T चिपसेट हुई बजट गेमिंग स्मार्टफोन के...

MediaTek Helio G70 और Helio G70T चिपसेट हुई बजट गेमिंग स्मार्टफोन के लिए लांच: जाने इनके फीचर

0

MediaTek ने आज अपनी गेमिंग चिपसेट G-सीरीज के तहत 2 नयी चिपसेटो को पेश किया है जो बजट सेगमेंट को ध्यान में रख कर पेश की गयी है। पिछले साल लांच की गयो G90T चिपसेट के बाद G70 इसका एक और वर्जन है। MediaTek ने पहले की तरह यहाँ भी गेमिंग को काफी प्राथमिकता दी है। इसके अलावा कंपनी ने इन चिपसेट में HyperEngine Game टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया है।

तो चलिए नज़र डालते है इन नए गेमिंग चिपसेट के फीचरों पर:

MediaTek Helio G70

कोर की बात करे तो Helio G70 चिप में Arm Cortex A-75 परफॉरमेंस CPU कोर @2Ghz क्लॉक स्पीड के साथ 6x Cortex A55 एफिशिएंसी कोर के साथ ओक्टा-कोर स्ट्रक्चर में मिलते है। यह कोर 8GB LPDDR4X मेमोरी और L3 कैश को शेयर करता है।

बेहतर गेमिंग के लिए यहाँ Arm Mali-G52 GPU का 820Mhz का इस्तेमाल किया गया है जिसमे साथ MediaTek का CorePlot भी इसमें मदद करता है। इन सबके अलावा यह चिपसेट MediaTek Hyper Engine Game टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़िए: साल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

यह चिपसेट गेमिंग को कैसे बेहतर बनाती है:

  • यहाँ सिर्फ 13 मिलीसेकंड में Wi-Fi और LTE कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी जाती है।
  • स्मार्टफोन और सेल-टावर में तेज़ रिस्पांस।
  • इन-गेम में कालिंग को बिना कनेक्शन ड्राप किये इग्नोर करना।

MediaTek ने यहाँ पर बेहतर पॉवर-यूज़ और VoW के बेहतर परफॉरमेंस का दावा भी किया है। यह चिपसेट कैमरा डिपार्टमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। यहाँ आपको वाइड-एंगल, टेलिस्कोप, मैक्रो और अन्य लेंस के इस्तेमाल के अलावा ज्यादा सिक्योर फेस रिकग्निशन का सपोर्ट भी मिलता है।

यह चिपसेट 48MP के सिंगल कैमरा या 16MP+16MP के ड्यूल कैमरा को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यहाँ डेडिकेटेड डेप्थ इंजन, कैमरा कण्ट्रोल यूनिट, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन और RSC टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है जो बेहतर विडियो रिकॉर्डिंग के साथ फ़ास्ट रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी देता है।

इसी के साथ MediaTek G70 चिपसेट बेहतर कनेक्टिविटी देती है। इसके अलावा इसमें डिस्प्ले रेज़ोलुशन भी 1080×2520 पिक्सेल तक सपोर्ट करता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version