Home फीचर जानिये नयी मारुती ब्रीज़ा 2022 की 5 ख़ास बातें, जो इसे बनाती...

जानिये नयी मारुती ब्रीज़ा 2022 की 5 ख़ास बातें, जो इसे बनाती हैं सबसे अलग

0

मारुती सुज़ुकी ने अपनी नयी और जिसका सबको इंतज़ार था, Maruti Brezza (मारुती ब्रीज़ा) 2022 लॉन्च कर दी है। कंपनी की पिछली मारुती ब्रीज़ा भी काफी लोकप्रिय हुई, लेकिन इस बार इस गाड़ी में और भी काफी कुछ ख़ास है, जिसके कारण ये लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। तो आइये आपको भी बताते हैं, मारुती ब्रीज़ा की ख़ास बातें जो इसे मात्र 8 लाख में एक प्रीमियम कार बनाती हैं।

ये पढ़ें: OnePlus का धमाका! बेहद कम दाम में 80W चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2T

ये हैं नयी मारुती ब्रीज़ा की ख़ास बातें

इस बार ब्रीज़ा में भी है सनरूफ

मारुती की ये पहली कार है, जिसमें सनरूफ जैसा फ़ीचर आया है, वो भी मात्र 8 लाख रूपए में। कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है, जो पुरानी वितारा ब्रीज़ा में नहीं था।

इंटीरियर डिज़ाइन में आये नए फ़ीचर

Maruti Brezza 2022 (मारुती ब्रीज़ा) में इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है। इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, रियर पार्किंग कैमरा, रियर AC वेंट, और 9-इंच की स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन जैसे फ़ीचर मिलते हैं। इसमें आपको OTA अपडेट, वायरलेस डॉक और एंड्राइड कनेक्टिविटी जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे।

ये पढ़ें: [एक्सक्लूसिव] OnePlus 10T की पहली झलक: देखें OnePlus 10 Pro से कितना अलग है ये नया प्रीमियम फ़ोन

नई मारुती ब्रीज़ा में होगी एंबियंस लाइटिंग

इस स्मार्टफोन में एम्बिएंस लाइटिंग भी दी गयी है, जो युवा पीढ़ी को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। इस गाड़ी में नीले रंग की लाइट कार केबिन में नीचे की तरफ से आती हुई, इसकी अपील को बनायी रखती है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी इसमें शामिल हैं।

हेडलैंप और 360 डिग्री व्यू कैमरा

मारुती के पुरानी ब्रीज़ा के मुकाबले इसके हेडलैंप में भी बदलाव किया है, और सामने की ग्रिल का डिज़ाइन भी नया है, जिससे गाड़ी को एक नया लुक मिलता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा भी है, जो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण फ़ीचर है। वैसे सेफ्टी के अनुसार इसमें 6 एयरबैग, इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी है।

ये पढ़ें: फ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन एंड्रायड गेमों को खेलने के बाद, समय भूल जायेंगे आप 

इस गाड़ी की कीमतें

इस गाड़ी में ये सभी फ़ीचर 7.99 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर मिलते हैं। ये भी Maruti Brezza 2022 की ख़ास बातों में से एक ही है। वैसे इसके कई मॉडल सामने आये हैं, जिनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

मारुती ब्रीज़ा मॉडल एक्स-शोरूम प्राइस
LXi MT7.99 लाख रूपए
VXi MT9.46 लाख रूपए
VXi AT10.96 लाख रूपए
ZXi MT10.86 लाख रूपए
ZXi AT12.36 लाख रूपए
ZXi MT Dual-tone11.02 लाख रूपए
ZXi AT Dual-tone12.52 लाख रूपए
ZXi+ MT12.30 लाख रूपए
ZXi+ AT13.80 लाख रूपए
ZXi+ MT Dual-tone12.46 लाख रूपए
ZXi+ AT Dual-tone13.96 लाख रूपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version