Image
EXPAND

इस हफ्ते ओटीटी पर लगने वाला है एंटरटेर्मेंट का ओवरडोज़, पिचर्स सीजन 2 सहित देखिये कई मज़ेदार वेब सीरीज़ और शोज़

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

साल 2022 में भले ही बड़े पर्दे की फिल्में दर्शकों को कुछ ख़ास लुभा नहीं पाई, लेकिन ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज़ और शोज़ को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। दर्शकों की पसंद और ओटीटी की बढ़ती डिमांड के चलते ओटीटी पर हर हफ्ते कोई न कोई नयी वेब सीरीज़ या मूवी रिलीज़ होती रहती है। इस हफ्ते भी नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और सोनीलिव पर कई धमाकेदार वेब सीरीज/ मूवी रिलीज होने जा रही हैं।

यह भी पढ़े :- Doctor G समेत देखिए ओटीटी पर यह फिल्में, कॉमेडी के साथ मिलेगा ड्रामा का तड़का

क्या आप भी ओटीटी पर वेब सीरीज और शोज़ देखने के शौकीन हैं ? आइये, आपके इंतज़ार को खत्म करते हुए आज हम आपको बताएंगे कि इस हफ्ते आप किस-किस नई वेब सीरीज़ या मूवी का लुफ्त उठा सकते हैं।

Pitchers Season 2

Pitchers Season 1 साल 2015 में रिलीज़ हुआ था। दर्शकों द्वारा सीजन 1 को खूब पसंद किया गया था। अब 7 साल बाद इसका सीजन 2 रिलीज़ होने जा रहा है। फैंस pitchers season 2 को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अगर सीजन 2 की स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। Pitchers Season 2 की कास्ट में Naveen Kasturia, Arunabh Kumar, Abhay Mahajan, Abhishek Banerjee, Gopal Dutt, Ridhi Dogra, Sikander Kher और Ashish Vidyarthi जैसे कलाकर होंगे। हालांकि, पिछले सीजन के पॉपुलर कलाकार Jitendra Kumar (Jitu Bhaiya) इस बार के नए सीजन में दिखाई नहीं देंगे, जिससे दर्शकों को थोड़ी नाराजगी हुई है। अब देखना होगा कि क्या Pitchers Season 2 भी Season 1 की तरह दर्शकों के दिल को लुभा पायेगा या नहीं।

Pitchers Season 2 आप 23 दिसंबर से ZEE5 पर देख सकते हैं।

Tara vs Bilal

Tara vs Bilal एक रोमेंटिक कॉमेडी मूवी है, जिसे 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। फिल्म ने बड़े पर्दे पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया। IMDB पर भी फिल्म को 3.6 रेटिंग प्राप्त है। अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के किरदारों की बात करे तो फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे, इसके अलावा फिल्म में मोना अम्बेगाओंकर, निक्की अनेजा वालिया, यश अग्निहोत्री तथा शगुफ्ता अली आदि कलाकार हैं।

फिल्म में हर्षवर्धन एक मुस्लिम नौजवान, बिलाल का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म की फीमेल लीड सोनिया राठी एक हिन्दू लड़की तारा का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की पूरी कहानी इन्हीं दोनों किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है। यह दोनों दो विपरीत धर्म के होने के बाद भी एक दूसरे से प्रेम कर बैठते है। अब देखना होगा कि इनकी यह लव स्टोरी इनके परिवार और निजी जीवन पर क्या असर डालती हैं।

Tara vs Bilal फिल्म 23 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा चुका है।

Honeymoon

अगर आप पंजाबी मूवी के शौक़ीन है तो Honeymoon आपके लिए परफेक्ट फिल्म होने वाली है। Honeymoon एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्राम मूवी है जो कि नए शादी-शुदा कपल Deep और Sukh के जीवन पर आधारित है और फिल्म की कहानी 1971 के इंडो- पाक युद्ध की एक काल्पनिक घटना के साथ शुरू होती है। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी। बड़े पर्दे पर फिल्म का प्रदर्शन ठीक- ठाक रहा, साथ ही फिल्म को IMDB पर 6.3 रेटिंग प्राप्त है। इस फिल्म में Gippy Grewal और Jasmin Bhasin अहम किरदार में हैं।

Honeymoon फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

Thank GOD

अब बड़े पर्दे के बाद Thank God को ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में सुपर स्टार अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत, नोरा फ़तेहि, सौंदर्या शर्मा, विक्रम कोचर आदि कलाकार हैं। Thank God फिल्म एक फैंटसी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह 2009 में आई फिल्म  Sorte Kugler (What Goes Around) का रीमेक है। फिल्म को IMDB पर 5.6 रेटिंग प्राप्त है।

आयान ( सिद्धार्त मल्होत्रा) एक सफल रीयल स्टेट बिजनेसमैन है, जो काले धन और गैर क़ानूनी काम भी करता है। एक दिन अचानक कहीं जाते हुए उसका एक्सीडेंट हो जाता है जिसके बाद वह स्वर्ग में पहुँच जाता है। वहाँ उसकी मुलाक़ात चित्रगुप्त (अजय देवगन) से होती है, जसके बाद कहानी में मज़ेदार ट्विस्ट आना शुरू हो जाता है। फिल्म का प्लाट बेहद विचित्र है और फिल्म में आपको अच्छी कॉमेडी भी मिलेगी।

Thank God फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म Amazon Prime पर देख सकते हैं।

यह भी देखे :- क्रिसमस का शानदार तोहफा, मुफ़्त में मिलेगा Nothing Phone (1), जानिए कैसे

Ram Setu

Ram Setu को कुछ दिन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर रिलीज किया गया था। तब यह फिल्म रेंट पर पेश की गई थी। अब इसे ओटीटी पर सभी सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) अहम किरादर में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक नास्तिक पुरातत्विद का किरदार निभा रहे है। उन्हें रामायण युग में बने रामसेतु के रहस्य को जानना है जिसके लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Ram Setu फिल्म को आप Amazon Prime पर देख सकते हैं।

Phone Bhoot

सुपर नेचुरल कॉमेडी फिल्म Phone Bhoot ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है। 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई यह मूवी 21 दिसंबर से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जा रही है, लेकिन अभी इसे देखने के लिए ग्राहकों को इसे रेंट पर लेना होगा। Prime Video का सब्सक्रिप्शन होने के बाद भी यूजर्स को 199 रुपये की कीमत चुकानी होगी। फिल्म में Katrina Kaif ने Ragini Maheshwari, Ishaan Khatter ने Galileo Parthasarthy (Gullu), Siddhant Chaturvedi ने (Major) Sherdil Shergill और Jackie Shroff ने Atmaram Dhyani का किरदार निभाया है। IMDB पर इस फिल्म को 3.9 रेटिंग प्राप्त है।

Phone Bhoot फिल्म को आप Amazon Prime पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

इन सभी मूवी और शोज़ के अलावा, Mili (नेटफ्लिक्स ), Double XL (Amazon Prime), Vikram Vedha (Voot) और Bhediya (Jio Cinema) आदि मूवीज़ और वेब सीरीज़ भी ओटीटी पर रिलीज़ होंगे।

यह भी पढ़े :- Amazon Prime Video ने दिया Mirzapur Season 3 का पहला टीज़र

Related Articles

ImageIRCTC या Paytm ऐप से तत्काल की टिकट कैसे बुक करें

कई बार ऐसा होता है, जब अचानक आपको कहीं सफर करना पड़ जाए, कोई इमरजेंसी (आपातकालीन) स्थिति हो। ऐसे में हमारी रेलवे व्यवस्था लोगों को तत्काल टिकट योजना (Tatkal Ticket Scheme) के तहत यात्रियों को सफर करने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको यात्रा से केवल एक दिन पहले अपनी रेल टिकट बुक करनी …

Imageसाल के पहले हफ्ते ही लगेगा OTT पर एंटरटेनमेंट का तड़का, अमिताभ बच्चन सहित भुवन बम की फिल्में होंगी रिलीज़

साल 2022 मनोरंजन से भरपूर रहा है। सिनेमाघरों के सहित OTT प्लेटफार्म ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अब इसी एंटरटेर्मेंट की उम्मीद 2023 में भी लगाई जा रही है। साल 2023 भी मसाला मूवी और वेब सीरीज़ से परिपूर्ण होगा। साल के शुरुआती हफ्ते में ही OTT पर एंटरटेर्मेंट के तड़के के …

ImageDrishyam 2 और Vikram Vedha सहित इस हफ्ते यह फिल्मे/वेब सीरीज़ भी होंगी OTT पर रिलीज़, वीकेंड पर होगा एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट

जनवरी माह में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है। कई सारी मूवीज और वेब सीरीज़, जिसका सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कौन सी मूवी या वेब सीरीज़ इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज़ होंगी। यह भी पढ़े :-“Farzi” सीरीज़ के …

Imageइस हफ्ते OTT पर छाएगा सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत का जादू, रिलीज़ होंगी यह बेहतरीन फिल्में

इस हफ्ते Netflix, Amazon Prime Video, ZEE5 और अन्य ओटीटी प्लेटफार्मों पर बॉलीवुड की कई फिल्में और कई वेब सीरीज़ रिलीज़ की कतार में हैं। इसका अर्थ यह है कि आपका यह वीकेंड धमाकेदार होने वाला है। इस सूची में मिशन मजनू, छत्रीवाली, इन्दु सीजन 2 और भी बहुत कुछ शामिल हैं। इनमें से कुछ …

Imageफरवरी का यह हफ्ता होगा मनोरंजन से भरपूर, OTT पर रिलीज़ होंगी यह मज़ेदार मूवीज़ और वेब सीरीज़

फरवरी का यह महीना अपनी समाप्ति की ओर है, परन्तु फिर भी आपके लिए मनोरंजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हुई है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज़ हर हफ्ते OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती हैं। इस हफ्ते भी ओटीटी पर हिंदी से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार की कई …

Discuss

Be the first to leave a comment.