Home Uncategorized लॉन्च हुआ AADHAAR का एंड्राइड एप्प, अब अपने मोबाइल से ही कर...

लॉन्च हुआ AADHAAR का एंड्राइड एप्प, अब अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे आधार कार्ड का प्रयोग

0

डिजिटल भारत अभियान को नया आयाम देते हुए भारत सरकार द्वारा एक नया एप्प लॉन्च किया गया है, mAadhaar (एक मोबाइल इंटरफेस) नाम के इस एप्प के द्वारा आप अपने आधार(UID) को स्मार्टफोन के माध्यम से प्रयोग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: BHIM तथा अन्य डिजिटल सेवाओं के साथ लांच हुआ Karbonn K9 Kavach 4G

इस एप में आपके आधार नंबर के माध्यम से आपकी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे नाम, आयु, जन्मतिथि, पता तथा फोटो सेव रहेगा। ‘आधार’ द्वारा इस एप्प की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी गयी है, अपने ट्वीट में विभाग द्वारा कहा गया है कि , ”#mAadhaar लॉन्च किया जा रहा है- अब अपने आधार को मोबाइल पर रखें। यूआईडीएआई का नया एंड्रॉयड ऐप अब गूगल प्ले पर उपलब्ध है।’

 

यह ऐप बायोमीट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग फ़ीचर के साथ शुरू किया गया है, जिसमें वैयक्तिक जानकारियां सुरक्षित रहेंगी। इस एप को डिज़ाइन करने का काम यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIADI) ने किया है।

हालांकि यह एप्प अभी BETA वर्ज़न में और सिर्फ एंड्रॉइड उपभोक्ताओं के लिए ही लॉन्च किया गया है, अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए यह अभी प्रक्रिया में है। आप इसे गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं।

एप्प में एक लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है जो आपके देता को सुरक्षित रखता है, आप इसे लॉक कर अपनी जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं, अथवा सुविधानुसार लॉकिंग सिस्टम को डिसेबल कर सकते हैं। ‘ M आधार’ ऐप में एक ‘TOTP जेनरेशन’ की सुविधा है जिसे SMS पर आने वाले OTP की तरह ही प्रयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तीन महीनों तक मुफ्त इंटरनेट, जिओ की वेबसाइट पर फाइबर प्रीव्यू ऑफर हुआ लीक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version