Home न्यू लांच Amazon Fire TV में मिलेगा अब लाइव टीवी का भी मज़ा इंडिया...

Amazon Fire TV में मिलेगा अब लाइव टीवी का भी मज़ा इंडिया में

0

Amazon Fire TV Stick पर अब आप अपने कंटेंट प्रोवाइडर के मध्यम से लाइव टीवी का भी मज़ा उठा सकते है। अब आपको यहाँ पर मूवीज, शोज, और एप्लीकेशन के अलावा लाइव टीवी का भी नेविगेशन टैब देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको यहाँ पर लाइव प्रोग्राम के लिए टाइम टेबल भी देखने को मिलती है। प्रोग्राम के थंबनेल के नीचे आप एक रेड बार की मदद से लाइव कंटेंट की प्रोग्रेस पर नज़र रख सकते है।

लाइव टैब में दिए गये ऑप्शन टैब के जरिये आप टीवी चैनल गाइड का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप इस गाइड मेनू का इस्तेमाल रिमोट पर दिए गये डेडिकेटेड बटन से भी कर सकते है।

Fire TV Stick में भी के लिए जो कंटेंट प्रोवाइडर है:

• SonyLIV
• Voot
• Discovery+
• NextG TV
• Zee5 (जल्द उपलब्ध)

तो आपको यहाँ पर चैनल मिलते है:

Sony SAB HD
• Colors HD
• SET HD
• Nick HD+
• Dangal
• DD National
• News18 India
• MTV Beats HD
• SONY
• BBC Earth HD,
• Mastii TV Music,
• Discovery
• Zee TV, Zee Cinema, and Zee News (जल्द उपलब्ध)

किसी भी चैनल पर एक दम पहुचने के लिए आप यहाँ पर “Alexa, Watch The Channel Name” कमांड का भी इस्तेमाल कर सकते है।

आने वाले समय में आप इस टीवी के साथ नए कंटेंट प्रोवाइडर और नए चैनल का सपोर्ट भी मिल सकता है।

अमेज़न जल्द ही अपने इस अपडेट को लगभग सभी Fire TV डिवाइसों जैसे FIre TV Stick, Fire TV Stick 4K, Fire TV Stick Lite तीनो पर उपलब्ध करवाएगी।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version