Home न्यू लांच LG X5 (2018) हुआ 4500mAh और एंड्राइड ओरियो के साथ लांच

LG X5 (2018) हुआ 4500mAh और एंड्राइड ओरियो के साथ लांच

0

Lg ने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन X5 (2018)को साउथ कोरिया में लांच कर दिया है। फोन में आपको एंट्री-लेवल हार्डवेयर के साथ एवरेज मीडियाटेक चिपसेट दी गयी है। फोन में आपको LG पे और 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो इसको थोडा सा अलग बनाती है। (Read in Enlgish)

LG X5 (2108) के फीचर

LG X5 (2018) में आपको पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और स्पीकर ग्रिल दी गयी है। सामने की तरफ आपको 5.5-इंच (16:9) HD रेसोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है जिसके ऊपर और नीचे पर्याप्त बेज़ेल दिए गये है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर 1.5GHz MediaTek MT6750 चिपसेट साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Apple iOS 12 बीटा: कैसे करे अपने फोन को iOS 12 बीटा में अपडेट

फोटोग्राफी के लिए, सामान्य 13MP का रियर कैमरा और 5MP फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर रन करती है जिसके साथ आपको LG पे सपोर्ट और 4500mAh की बैटरी दी गयी है।

LG X5 (2018) कीमत और उपलब्धता

साउथ कोरिया में LG X5(2018) की कीमत KRW 3,63,000 रखी गयी है जो लगभग $330 या 22,365 रुपए होती है। कोरिया में यह डिवाइस बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन इसके अन्य बाजारों में उपलब्ध होने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Moto C2 हो सकता है मोटोरोला का नया एंड्राइड गो स्मार्टफोन

LG X5 (2018) के स्पेसिफिकेशन

मॉडल LG X5 (2018)
डिस्प्ले 5.5-इंच, 1280 X 720 (HD)
प्रोसेसर 1.5 MediaTek MT6750 ओक्टा कोर चिपसेट
रैम 2GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो
प्राथमिक कैमरा 13MP, LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 5MP
माप और भार 154.7 x 78.1 x 8.9mm, 171ग्राम
बैटरी 4500mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC,GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर. LG पे
कीमत  लगभग 22,300 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version