Motorola ने आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Edge S हाल ही लांच की गयी स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ लांच कर दिया है। यह 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है। फोन में आपको 90Hz डिस्प्ले, ड्यूल फ्रंट कैमरा, हार्ट रेट सेंसर, एंड्राइड 11, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh जैसे फीचर भी दिए गये है।
Motorola Edge S की कीमत और उपलब्धता
Edge S को वाइट और एमराल्ड ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। कीमत जहाँ तक बात है तो 6GB रैम मॉडल को 1999 युआन की कीमत में, 8GB मॉडल को 2399 युआन की कीमत में पेश किये गये है। टॉप मॉडल यानि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को मार्किट में 2799 युआन की कीमत में उतारा गया है।
अभी डिवाइस को सिर्फ चीनी मार्किट में पेश किया गया है और इसके ग्लोबली लांच किये जाने से जुडी जानकारी भी शेयर नहीं की गयी है।
Motorola Edge S के फीचर
मोटोरोला ने सामने की तरफ आपको 6.7 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट, 590 निट्स ब्राइटनेस और HDR10 सपोर्ट के साथ देखने को मिलती है। डिस्प्ले पर ड्यूल पंच होल भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट आपको 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ दी गयी है।
पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर के तहत 64MP सेंसर के साथ 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और ToF मोड्यूल भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 16MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का 100-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है।
फोन में पॉवर के लिए आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ड्यूल मोड 5G, बिल्ट इन हार्ट रेट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB C पोर्ट, ब्लूटूथ, NFC और GPS जैसे फीचर दिए गये है।