Home न्यूज़ LG W-सीरीज में होगी 12nm चिपसेट और 4,000mAh बैटरी: लांच से पहले...

LG W-सीरीज में होगी 12nm चिपसेट और 4,000mAh बैटरी: लांच से पहले स्पेसिफिकेशन हुई लीक

0

साउथ कोरिया के स्मार्टफोन ब्रांड LG का हाल ही में भारतीय बाजारों में प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है जितना की उम्मीद की गयी थी इसलिए कंपनी ने अब अपनी रणनीति ने बदलाव करते हुए फिर से बज़ट सेगमेंट में नयी डिवाइस को लांच करने के संकेत दिए है।

अज Amazon India में सामने से LG के टीज़ पेज में आपको नए LG W-सीरीज या “Wow” स्मार्टफोन की कुछ झलक दिखाई गयी है जिसमे सबसे ख़ास है इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप और कस्टमाइज़ नौच फीचर। तो चलिए नज़र डालते है इस डिवाइस के अन्य फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: 30,000 रुपए से कम कीमत में इस साल के 10 बेस्ट टीवी

LG W-सीरीज के फीचर

LG की इस नयी सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया जाने वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप। रियर कैमरा सेटअप यहाँ नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, और वाइड एंगल शॉर्ट्स जैसे फीचरों के साथ मिलता है। इसके अलावा यहाँ पर डेप्थ सेंसर भी दिया जा सकता है जो बेहतर बोकेह इफ़ेक्ट में मदद करेगा।

यहाँ पर आपको LG द्वारा 12nm प्रोसेस पर आधारित स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दी जा सकती है लेकिन अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिलती है। इमेज में पीछे की तरफ वर्टीकल डायरेक्शन में दिए कैमरे के ठीक नीचे LED फ़्लैश भी देखने को मिलती है तथा उसके अलावा पीछे बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसी के साथ यहाँ ग्रेडिएंट फिनिश भी दी जा सकती है।

फोन को ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर के साथ पेश किया जा सकता है जिसके साथ अफवाहे ये भी है की सामने की तरफ फुल-विज़न डिस्प्ले और AI-आधारित फीचर भी दिए जा सकते है। LG की इस लेटेस्ट डिवाइस में आपको सॉफ्टवेयर आधारित कस्टमाइज़ नौच का भी विकल्प मिलता है जिसका मतलब आप अपनी पसंद के अनुसार V-शेप, U-शेप नौच में स्विच करके के साथ नौच को हटा भी सकते है। OnePlus जैसी कंपनियों ने जब से नौच को छुपाने का विकल्प दिया है तभी से अन्य स्मार्टफोन मेकर भी इसके प्रति थोडा ध्यान देने लगे है ।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो एंड्राइड पाई ही मिलेगा जिसके साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी के अलावा BoomSound ऑडियो का फीचर भी मिलेगा।

LG ने “Notify Page” पर डिवाइस के साथ इसके किफायती कीमत टैग को भी दिखाया है जिसके हिसाब से यह डिवाइस 15,000 रुपए से अंदर ही लांच की जा सकती है। लेकिन किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले कुछ भी कहना सही नहीं होगा।

वैसे तो LG की ये डिवाइस अपनी लीक हुए फीचर के साथ काफी अच्छा नज़र आता है लेकिन डिवाइस की कीमत इसको और भी बेहतर विकल्प के तौर पर पेश कर सकती है। अभी के लिए डिवाइस से जुडी यही जानकरी सामने आई है आने वाले दिनों में फोन से जुडी और भी जानकारी से साथ हम आपको अपडेट देते रहेंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version