iQOO लगता है इंडियन मार्किट में अपनी पकड़ बनाने के लिए एक नयी सीरीज को इंडिया में पेश करने के लिए तैयार है। अभी के लिए कंपनी से पुख्ता जानकारी तो साझा नहीं की है लेकिन अफवाहें है की कंपनी अपनी iQOO को इंडिया में लांच करने वाली है। अब iQOO के आधिकारिक अकाउंट से iQOO Z3 को लांच करने की जानकारी शेयर की है। उम्मीद है की यह डिवाइस जून महीने के तीसरे सप्ताह में लांच की जा सकती है।
Something's round the corner.
And it's THE thing to watch out for!
Guess what's gonna take you by storm!
Stay tuned for the #FullyLoaded pic.twitter.com/h8wEFVD0Nd
— iQOO India (@IqooInd) May 27, 2021
iQOO Z3 5G के आपेक्षित फीचर
यह डिवाइस पहले से ही ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है इसलिए फीचर काफी हद्द तक पता चल गये है तो iQOO Z3 में 6.58 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है और यह HDR 10+ और 1300 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz रखा गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 प्रतिशत है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 रखा गया है।
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे Adreno 620 GPU के साथ इस्तेमाल की गयी है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB/256GB UFS 2.2 और 6GB/8B LPDDR4x रैम मिल रहे हैं। सॉफ्टवेयर के तौर पर डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित iQOO UI पर रन करती हुई मिलेगी।
कैमरा स्पेसिफिकेशन देखे तो यहाँ पर आपको 64MP के प्राइमरी लेंस के साथ 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है जो सुपर-नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AR स्टीकर, AI मेकअप जैसे फीचरों से युक्त है। इसके अलावा फोन में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
iQOO Z3 5G की कीमत
उम्मीद यही है की ये फोन मार्किट में 30,000 रुपए की कीमत में लांच की जाएगी। कंपनी इस डिवाइस के साथ 20 से 30 हज़ार के प्राइस सेगमेंट में युवा वर्ग को बेहतरीन ऑप्शन देने की रणनीति बना रही है।