Home न्यूज़ MWC 2019 में LG लांच कर सकता है एक काफी किफायती स्मार्टफोन;...

MWC 2019 में LG लांच कर सकता है एक काफी किफायती स्मार्टफोन; नाम होगा K12+

0

इस महीने के के अंत MWC 2019 कायोजन होने वाला है और लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर यहाँ पर बेहतर प्रदर्शन और आधुनिक डिवाइस लांच करने के लिए पूरी तरह तैयारी कर रहीं है। इसी क्रम में LG अपने LG G8 ThinQ को लांच करने के साथ एक और डिवाइस LG K12+ को भी लांच कर सकता है।

Tigermobiles.com के जरिये सामने आई इस लीक में आपको डिवाइस की इमेज और उसकी लगभग सारी स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गयी है और अगर यह डिवाइस इन्ही स्पेसिफिकेशन के साथ लांच होती है तो इसकी कीमत भी काफी कम लगभग 7,000 रुपए रखी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 6 की इमेज हुई लीक; ट्रिपल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट डिजाईन के साथ होगा जल्द लांच

LG K12+ के फीचर

सोर्स: tigermobiles.com

बजट फ़ोन सेगमेंट के तहत लांच होने वाली LG की नयी डिवाइस K12+ में आपको सामने की तरफ 5.8-इंच की HD+ डिस्प्ले 720×1440 रेज़ोलुशन के साथ पेश की जा सकती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और DPI 280 तय की जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर आपको MediaTek MT6762 चिपसेट के साथ आपको 3GB रैम का विकल्प दिया जा सकता है।

 

LG यहाँ पर बजट सेगमेंट में एंड्राइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। स्टोरेज के विकल्प के रूप में यहाँ पर पिछले साथ LG K11+ की ही तरह 32GB स्टोरेज दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर फ्रंट कैमरा सेंसर और पीछे भी एक सिंगल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

LG की MWC 2019 की तैयारी?

MWC 2019 के लिए LG ने एक इनवाइट भी भेजा है जहाँ पर ‘Good Bye Touch’ के साथ यहाँ पर 24 फरवरी 2019 बार्सिलोना लिखा हुआ दिखाई देता है जिसका सीधा मतलब है की 24 तारीख कको कंपनी MWC 2019 में एक इवेंट को आयोजित करके LG G8 ThinQ को पेश करने वाली है।

MWC 2019 से जुडी सभी जानकारियाँ इवेंट के साथ हम समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version