एक से ज्यादा Google Account अपने ब्राउज़र में कैसे जोड़ें, जानें पूरी प्रक्रिया

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कभी-कभी हमारे पास कई Google Account होते हैं और उन्हें मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। फिर चाहे वो किसी काम से हों या व्यक्तिगत कारणों से, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम अपने ब्राउज़र में कई Google Account को एक साथ जोड़कर उनमें स्विच करते रह सकते हैं। इसमें किसी तरह की समस्या नहीं होती है, लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। हम यहां आपको सिखाएंगे कि आप सभी ब्राउज़रों में ऐसा कैसे कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Aadhaar card के दुरुपयोग से बचने के लिए सीखें उसे लॉक और अनलॉक करना

Google Chrome Profile और Google Account में अंतर

पहले जान लेना चाहिए कि Google Chrome Profile और Google Account का मतलब एक नहीं है। आप एक Google Chrome Profile बना सकते हैं और उसे अपने काम और व्यक्तिगत उपयोग के लिए अलग कर सकते हैं। आप हर प्रोफाइल में एक Google Account भी जोड़ सकते हैं, लेकिन अपने ब्राउज़र में एकाउंट जोड़ना कुछ अलग होता है क्योंकि यह आपके काम के लिए एक नई विंडो नहीं खोलता। एक Account जोड़ने से आप अपने सभी काम को एक ही प्रोफाइल विंडो में कर सकते हैं।

आप अपने ब्राउज़र में कई Google Account जोड़कर उन्हें आसानी से मैनेज कर सकते हैं। चाहें तो एक ही विंडो में कई एकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं और ज़रूरत के अनुसार उनमें स्विच कर सकते हैं। इसके लिए अपने ब्राउज़र की प्रोफ़ाइल या एकाउंट सेटिंग्स में जाने की आवश्यकता होती है। आप चाहें तो कई कार्यों को अलग-अलग प्रोफ़ाइल में व्यवस्थित करने के लिए खास क्रोम प्रोफ़ाइल भी बना सकते हैं।

याद रखें कि Google Account का उपयोग Google की सेवाओं में साइन-इन करने के लिए किया जाता है, जबकि क्रोम प्रोफ़ाइल की सेटिंग होती है, जो केवल क्रोम ब्राउज़र के अंदर काम करती है इसलिए आपको ब्राउज़र के बाहर Google Account में साइन इन करने की आवश्यकता होगी।

ये है प्रक्रिया

हम आपको बताएंगे कि Gmail के साथ एक नया Google Account कैसे जोड़ा जाए।

  • Gmail पर जाएं और उसके खुलने का इंतजार करें।
  • पेज के टॉप पर दाईं ओर अपना प्रोफ़ाइल आइकन ढूंढें और उस पर क्लिक करें। अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार पर प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक न करें। वे एक जैसे दिख सकते हैं, लेकिन वे एक ही नहीं हैं।
  • लिस्ट में नीचे की ओर Add another account पर क्लिक करें।
  • आपका ब्राउज़र आपके Google Account की जानकारी दर्ज करने के लिए एक नया टैब खोलेगा।
  • वैकल्पिक ईमेल एड्रेस दर्ज करें और Next पर क्लिक करें। फिर पासवर्ड दर्ज करें और Next पर क्लिक करें। जब आप प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो यह उस एकाउंट से लॉग इन करके एक और Gmail टैब खोलेगा।
  • मूल Gmail टैब पर वापस लौटें और उसे Refresh करें।
  • अपना Google प्रोफ़ाइल मेनू दोबारा खोलें और आपका एकाउंट उन कई एकाउंट में से एक के रूप में दिखेगा, जिन पर आप स्विच कर सकते हैं।

ध्यान रखें यह बात

कई सारे एकाउंट को भूलने से बचने के लिए आप उन्हें साइन-इन करके रख सकते हैं। Google निष्क्रिय खातों को हटा सकता है इसलिए भले ही आपको नियमित रूप से उन एकाउंट की आवश्यकता न हो। अगर आपको उनकी जरूरत पड़ती है तो एकाउंट को लॉग इन रखना बेहतर होगा।

कई Google Account के बीच ऐसे स्विच करें

Google Account के बीच स्विच करना एक नये एकाउंट को जोड़ने जैसा है। किसी भी Google सेवा पर अपना प्रोफ़ाइल आइकन देखें और उस खाते का चयन करें, जिस पर आप स्विच करना चाहते हैं। यह उसके साथ एक नया टैब खोलेगा, लेकिन इसमें भी ध्यान देने वाली कुछ बातें हैं।

Google अपने आप आपके मुख्य खाते के डॉक्यूमेंट (फॉर्म, डॉक्स, शीट्स, आदि) तक पहुंच जाएगा। उदाहरण के तौर पर आपने एकाउंट A का उपयोग एक Google डॉक्स डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए किया। जब आप डॉक्यूमेंट खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करेंगे तो Google अपने आप आपको आपके मुख्य खाते में साइन इन करके ले जाएगा, चाहे आप लिंक पर क्लिक करने के लिए मुख्य खाते B का उपयोग ना भी करें। अगर आप चाहें तो मैन्युअली वापस स्विच कर सकते हैं।

कुछ Google सेवाएं जैसे YouTube का अलग मेनू होता है। वहां आपको अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होता है। फिर ‘Switch Account’ पर क्लिक करके Google Account मेनू को खोलना होता है। YouTube के पास उस एकाउंट से जुड़े चैनलों की भी जानकारी होती है।

Google को लगता है कि उसके यूज़र के पास एक से अधिक एकाउंट होते हैं और वह अपनी सेवाओं में उनको सपोर्ट करने की कोशिश करता है।

ये पढ़ें: 10 ChatGPT PDF प्लगइंस, जो आपका समय और मेहनत दोनों से बचाएंगे

इसके बाद आपको अपने कई एकाउंट तक पहुंचने के लिए कई ब्राउज़र या विंडो के बीच कंफ्यूज नहीं होना पड़ेगा। Google के सरल एकाउंट मैनेजमेंट इंटीग्रेशन की मदद से आप सब कुछ एक ही विंडो और ब्राउज़र प्रोफाइल से कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल ब्राउज़र तक ही सीमित नहीं है। आप इसे Android फ़ोन या टैबलेट पर भी सेट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageजाने कैसे करे अपने एंड्राइड फोन को Chromecast के साथ टीवी पर मिरर

Chromecast डोंगल आपके एक नार्मल टीवी को स्मार्टटीवी में बदलने का सबसे अच्छा और किफायती जरिया है। इस डिवाइस के जरिए आप अपने टीवी को गूगल के स्मार्ट होम इकोसिस्टम से भी कंट्रोल कर सकते हैं, अगर आपने अभी कुछ सालों में ही नया एलईडी टीवी लिया है तो आपके टीवी में built-in क्रोमकास्ट की …

Imageकैसे करे अपने फोन से सीधे Fire TV Stick पर YouTube वीडियो कास्ट; जाने पूरी प्रक्रिया

आज के समय में भारतीयबाज़ार में आपको स्ट्रीमिंग डोंगल के विकल्प के रूप में Amaozn Fire Tv Stick और Chromecast ही मिलती है लेकिन यह भी आपको हर चीज उपलब्ध नहीं करवा पाती है। जहाँ पर Chromecast पर आप प्राइम विडियो को स्ट्रीम नहीं कर पाते है वही दूसरी तरफ Fire TV स्टिक में …

ImageWhatsApp में चैट में एक से ज़्यादा मैसेज कैसे पिन करें ?

WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं को एक अच्छा अनुभव देने के लिए लगातार नए फ़ीचर रोलआउट कर रहा है। इस बार एक ऐसा नया फीचर आया है, जिससे आप एक चैट में कई मैसेज PIN कर सकते हैं। इससे पहले तक एक चैट में केवल एक ही मैसेज PIN किया जा सकता था, लेकिन अब इनकी संख्या …

ImageGoogle Earthquake Alert System देगा भूकंप आने से पहले चेतावनी, जानें अपने एंड्राइड फ़ोन में कैसे ऑन करें ये सर्विस

Google ने भारत में अपने Earthquake Alert System (भूकंप चेतावनी प्रणाली) को लॉन्च कर दिया है। सभी यूज़र्स के लिए ये एक फ्री सर्विस है, जो उन्हें भूकंप के बारे में उस क्षेत्र में भूकंप की कम्पन आने से पहले सूचित करेगी। हालांकि यू.एस. में ये सेवा 2020 से ही शुरू हो गयी थी, लेकिन …

Discuss

Be the first to leave a comment.