Kia Syros HTK Plus Vs. Kia Sonet HTX: 10 हजार के अंतर में कौन है आपके लिए बेस्ट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

यदि आप Kia फैंस हैं, तो आपको पता ही होगा कंपनी ने भारत में सब-4 मीटर SUV Kia Syros लॉन्च कर दी है। हालांकि इस सेगमेंट में पहले से Kia Sonet भी उपलब्ध है। कंपनी के दोनों ही मॉडल में आपको DCT गियरबॉक्स के साथ 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस लेख में हमनें Kia Syros HTK Plus Vs. Kia Sonet HTX वेरिएंट्स की तुलना की है। दोनों ही कार लगभग समान कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन इनमें से आप किसे चुन सकते हैं?, ये अलग अलग फैक्टर्स पर की गई इन दोनों कारों की तुलना के बाद ही समझ आएगा।

ये पढ़ें: Hyundai Creta मॉडल ईयर अपडेट: सनरूफ के साथ कम कीमत में EX(O) और SX Premium वेरिएंट्स शामिल

Kia Syros HTK Plus Vs. Kia Sonet HTX: कीमत

सबसे पहले कीमत की बात कर लेते हैं, तो दोनों ही कार की कीमत में मात्र 10,000 रूपये का अंतर देखने को मिलेगा, कार की कीमत कुछ इस प्रकार है:

  • Kia Syros HTK Plus Turbo DCT – 12.80 लाख रुपए
  • Kia Sonet HTX Turbo DCT – 12.70 लाख रूपये

Kia Syros HTK Plus Vs. Kia Sonet HTX: डायमेंशन

डायमेंशनKia SyrosKia Sonetअंतर
लंबाई3995 मिमी3995 मिमीकोई अंतर नहीं
चौड़ाई1805 मिमी1790 मिमी+15 मिमी
ऊंचाई1680 मिमी1642 मिमी+38 मिमी
व्हीलबेस2550 मिमी2500 मिमी+50 मिमी
बूट स्पेस465 लीटर385 लीटर+80 लीटर

Kia Syros HTK Plus Vs. Kia Sonet HTX: फीचर्स

दोनों ही वेरिएंट्स शानदार फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। इन फीचर्स को हमनें अलग अलग फैक्टर्स के आधार पर बताया है, जो कुछ इस प्रकार है:

एक्सटीरियर

Kia Syros HTK Plus में आपको ऑटो LED हेडलाइट्स और LED टेल लाइट्स मिलेंगे, इसके आंतरिक 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार को फ्लश डोर हैंडल्स के साथ पेश किया गया है। इसमें फ्रंट और रियर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स मिलेंगे।

वहीं Kia Sonet HTX में ऑटो LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप्स, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स मिलेगी। इसे भी 16-इंच अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है, और इसमें भी फ्रंट और रियर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स मिलेंगे।

इंटीरियर

Kia Syros HTK Plus में आपको ग्रीन एक्सेंट्स के साथ ब्लू और ग्रे ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलेगा। इसमें सेमी-लेदरेट सीट्स, 60:40 फोल्डेबल रियर सीट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, इसके अतिरिक्त रियर पार्सल ट्रे, एडजस्टेबल हेडरेस्ट्स, रिट्रैक्टेबल कपहोल्डर्स भी देखने को मिलेंगे।

वहीं Kia Sonet HTX में आपको सेमी-लेदरेट सीट्स के साथ ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा, इसके अतिरिक्त इसके सिल्वर फिनिश्ड AC वेंट्स लुक को और आकर्षक बनाते हैं। इसमें बेज रूफ लाइनिंग भी मिलेगी।

इंफोटेनमेंट

Kia Syros HTK Plus में इन्फोटेनमेंट के लिए एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटीग्रेशन के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अतिरिक्त 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स को भी शामिल किया गया है।

जबकि Kia Sonet HTX में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटीग्रेशन के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, सिर्फ 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलेंगे।

पावरट्रेन

दोनों ही कार में 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 PS की पॉवर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही कार 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन दिया गया है।

कंफर्ट और सुविधा

Kia Syros HTK Plus में आपको मैनुअल AC के साथ रियर AC वेंट्स भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रिमोट कीलेस एंट्री फीचर्स भी दिए गए हैं।

वहीं Kia Sonet HTX में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाता है, साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी दी गई है। इसमें आपको ड्राइव मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, और सबसे खास सनरूफ भी मिलेगी।

सेफ्टी

सेफ्टी के मामले में दोनों ही कार एक समान है, क्योंकि दोनों में ही ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं, इसके साथ ही ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर व्यू कैमरा भी मिल जाते हैं। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट भी दिया गया है।

निष्कर्ष

सभी फैक्टर्स के आधार पर Kia Syros HTK Plus Vs. Kia Sonet HTX की तुलना करने पर ये ही निष्कर्ष निकलता है, कि यदि आपको बड़े डायमेंशन के साथ ज्यादा बूट स्पेस और बड़े केबिन वाला ऑप्शन चाहिए तो आप Kia Syros HTK Plus को चुन सकते हैं। इसमें आपको 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल रहा है, और ये Kia Sonet HTX के मुकाबले एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, हालांकि इसके लिए आपको 10,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

ये पढ़ें: PetPhone: दुनिया का पहला फोन पालतू जानवरों के लिए, मालिक कर पाएंगे बात

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

ImageOnePlus 15 रिव्यू: क्या 73,000 का ये फोन वाकई पैसा वसूल है?

कई महीनों की लीक्स, टीज़र और कंट्रोवर्सी के बाद OnePlus 15 आखिरकार भारत में लॉन्च हो चुका है, और ये अब तक के सबसे दिलचस्प फ्लैगशिप फोनों में से एक साबित हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस फोन की चर्चा लॉन्च से बहुत पहले ही शुरू हो गई थी, फिर चाहे वो …

ImageRealme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: कीमत के इस अंतर में कौन है आपके लिए बेस्ट

Realme ने हाल ही में अपने दो नए फोन Realme 15 और Realme 15 Pro को लॉन्च किया है। ज्यादातर लोग Pro वेरिएंट को पसंद करते है, हालांकि यदि आप ये फोन लेनेवाला मन बना रहे हैं, तो कीमत के आधार पर यदि Realme 14 Pro से इसकी तुलना की जाए, तो आप समझ पाएंगे, …

ImageOpenAI Sora 2 vs Google Veo 3: AI वीडियो जनरेशन के लिए किसे चुनें और आपके लिए कौन है बेहतर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ टेक्स्ट या फोटो तक सीमित नहीं रहा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अब एक नई जंग शुरू हो चुकी है, जो है AI video generation की। और इसमें दो दिग्गज आमने-सामने हैं – OpenAI का हाल ही में लॉन्च हुआ Sora 2 और Google का Veo 3। अब सवाल ये है …

ImageOppo K13 Turbo Pro vs iQOO Neo 10 – भारत में कौन सा मिड-रेंज फ्लैगशिप आपके लिए बेहतर?

Oppo K13 Turbo Pro vs iQOO Neo 10 – चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने भारत में अपना नया परफॉर्मेंस-फोकस्ड फोन Oppo K13 Turbo Pro लॉन्च किया है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ बेहद स्मूथ परफॉरमेंस, 7,000mAh बैटरी के साथ लम्बा बैटरी बैकअप और एक एक्टिव कूलिंग फैन जैसी हाई-परफॉर्मेंस फीचर मिलते हैं। …

ImageGalaxy S26 Ultra Vs OnePlus 15: कीमत, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन आगे?

OnePlus 15 Vs Galaxy S26 Ultra: OnePlus 15 का इंतज़ार भारत में अब ज़्यादा लंबा नहीं है। ये फोन इंडिया में 13 नवंबर 2025 को लॉन्च है। इस बार OnePlus ने कई अहम अपग्रेड्स किए हैं, जैसे नया पहले से बेहतर फोटो प्रोसेसिंग इंजन और 165Hz डिस्प्ले, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products