वर्क फ्रॉम होम के चलन के बाद, लगभग सभी घरों में इंटरनेट व्यवस्था है। साथ ही अब लोग OTT ऐप्स को टीवी पर चलाने के लिए भी केबल टीवी कनेक्शन छोड़कर Jio Fiber या अन्य ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले रहे हैं। अगर आप भी नया Jio Fiber कनेक्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं या मौजूदा कनेक्शन को अपग्रेड या नए प्लान के साथ रिचार्ज करने की तैयारी में हैं, तो एक नज़र यहां ज़रूर डालें। दरअसल, Reliance Jio, अपने कई Jio Fiber प्लानों के साथ OTT ऐप्स बंडल करके द्व्ता है। इनमें से कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जिनमें आपको केवल एक नहीं, बल्कि उससे ज़्यादा OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं, जो अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा के साथ प्लान लेने में दिलचस्पी रखते हैं।
Jio Fiber प्लान, जिनमें फ्री मिलेंगे Prime Video, Netflix और Hotstar सब्सक्रिप्शन
999 रूपए का प्लान
इस Jio Fiber प्लान में 150 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कालिंग, Jio की सभी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी इसमें शामिल है। इसके अलावा 1 साल के लिए Amazon Prime Videos सब्सक्रिप्शन, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, Voot Select, Sony Liv, ZEE5, ALT Balaji, Shemaroo Me के सब्सक्रिप्शन भी आपको इसमें मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल की है।
1499 का Jio Fiber प्लान –
ये प्लान भी 30 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें भी Jio ऐप्स, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 300 Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है। साथ ही इस प्लान के साथ आप अपनी टीवी पर Disney+ Hotstar, Netflix बेसिक प्लान, Amazon Prime Video, Voot Select, ZEE5, Sun NXT, Sony Liv, Eros Now, Discovery+, ALTBalaji, और ShemarooMe का फ्री सब्सक्रिप्शन का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।
2499 का Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान
इसमें भी आपको वही सब सुविधाएं और फ्री सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। इस प्लान में इंटरनेट स्पीड बढ़ाकर 500 Mbps कर दी गयी है। इसके अलावा बाकी OTT ऐप्स के वही सब सब्सक्रिप्शन शामिल होंगे, जैसे Netflix का स्टैण्डर्ड प्लान, Disney+ Hotstar, Amazon Prime Videos, Sony LIV, Voot Select, ZEE5, Universal +, Discovery+, ShemarooMe, Lionsgate Play, Eros Now, इत्यादि।
3999 का प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी भी 1 महीने की ही है, हालांकि यहां स्पीड और बढ़ जाती है। इस 3999 रूपए के प्लान में आपको 1Gbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। साथ ही Jio की सभी ऐप्स के साथ इसमें भी Netflix, Prime Videos, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv, ZEE5, व अन्य OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

8499 Plan का JioFiber का प्लान
ये JioFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन का सबसे महंगा प्लान है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio ऐप्स के एक्सेस के साथ साथ 1Gbps की स्पीड के साथ 6600GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। साथ ही Netflix का प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar समेत कुल 18 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है, जिनकी कुल कीमत 1800 रूपए के आस-पास होगी, लेकिन Jio के इन सभी प्लानों में इन ऐप्स का कंटेंट आपको फ्री में देखने को मिलेगा।
इन सभी JioFiber प्लानों की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं ।