Home न्यू लांच JBL Free Wireless In-Ear हैडफ़ोन हुए भारत में लांच; जाने कीमत और...

JBL Free Wireless In-Ear हैडफ़ोन हुए भारत में लांच; जाने कीमत और फीचर

0

JBL ने इंडिया में अपने नए वायरलेस हैडफ़ोन को लांच कर दिया है जिनका नाम है JBL Free। यह हैडफ़ोन पूर्ण रूप से वायरलेस इयरफोन है जो एक बार चार्ज होने पर आपको 24 घंटो का हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस प्रदान करते है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi 6X (Mi A2) हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

JBL Free के स्पेसिफिकेशन

AirPods और Bose SoundSport की ही तरह JBL Free के दोनों इयरबड एक-दुसरे से किसी भी तरह की वायर से जुड़े हुए नहीं है। दोनों इयरबड में पॉवर के लिए भी अलग अलग बैटरी दी गयी है। JBL Free हैडफ़ोन में बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है तो हैंड्स-फ्री कालिंग  सुविधा  देता है।

यह इयरफोन ब्लूटूथ द्वारा किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते है तथा एक चार्जिंग केस के साथ आते है जो 20 घंटे का पॉवर बैकअप प्रदान करता है और क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी के मदद से यह सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर 1 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा देता है।

इसके अलावा, यह एक आरामदायक और सुरक्षित फिटिंग के लिए तीन कम्फर्ट-फिट इयर टिप्स और दो सिक्योर-फिट सिलिकॉन स्लीव्स के साथ आता है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 6 होगा 17 मई को चीन में लांच; प्रेस इनवाइट से हुआ खुलासा

JBL Free हैडफ़ोन स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट भी है तो एक्सरसाइज करते हुए या आउटडोर में काम करते हुए इनके उपयोग में कोई परेशानी की बात नहीं है।

सुमित चौहान, वाईस प्रेसिडेंट – लाइफस्टाइल ऑडियो, हरमन इंडिया ने कहा, JBL Free अपनी बेहतर साउंड, वेर्सतिलिटी, और स्लीक  डिजाईन से आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देंगे। हमारा उद्देश्य कॉर्ड-फ्री इयरबड द्वारा संगीत प्रेमियों की वायर्स और नैकबैंड्स से छुटकारा दिलवाकर एक फ्री-एक्सपीरियंस प्रदान करना है। हम अपने सक्रिय जीवनशैली में नए इन-इयर हेडफोन जोड़ने के लिए उत्साहित हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो और पूरी तरह से नए तरीके से ऑडियो का अनुभव करने की आजादी देते हैं।”

JBL Free की कीमत और उपलब्धता

JBL ने यह हैडफ़ोन एप्पल एयरपॉड्स और बोसे साउंडट्रैक्स से मुकाबला करने के लिए पेश किये है। भारत में इनकी कीमत आकर्षक रूप से सिर्फ 9,999 रुपए रखी गयी है जो सेल के लिए ब्लैक और वाइट कलर विकल्प में उपलब्ध है। यह इयरफ़ोन आप हरमन ऑडियो स्टोर्स, अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन रिटेल स्टोर और 350 सैमसंग ब्रांड स्टोर से खरीद सकते है।

Huawei P20 Lite और P20 प्रो का रिव्यु; जाने इसकी खूबियाँ और कमियाँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version