Home न्यू लांच itel S42, A44 और A44 Pro फुल-व्यू डिस्प्ले और फ्रंट फ़्लैश के...

itel S42, A44 और A44 Pro फुल-व्यू डिस्प्ले और फ्रंट फ़्लैश के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Transsion Holding के साथी ब्रांड itel ने अपने नए किफायती बजट स्मार्टफोन को लांच किया है। लांच किये गये तीनो स्मार्टफोन S42, A44, A44 प्रो को ऑफलाइन इंडियन मार्किट में पेश किया है। लांच की गयी रेंज अपने आप में थोडा विशेष है क्योकि यहाँ पर आपको किफायती कीमत पर फुल-व्यू डिस्प्ले के साथ-साथ सेल्फी फ़्लैश और मल्टी-फंक्शन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Lenovo S5 18:9 स्क्रीन रेश्यो और स्नैपड्रैगन 625 के साथ हुआ लांच; जाने कीमत

itel S42, A44 and A44 Pro की कीमत और उपलब्धता

itel S42 और A44 आपको भारत में 20 मार्च से उपलब्ध हो जायेगा। यहाँ पर S42 की कीमत 8,499 रुपए और A44 की कीमत 5,799 रुपए रखी गयी है। दूसरी तरफ A44 आपको अप्रैल महीने में बाज़ार में उपलब्ध हो जायेगा।

itel S42 के फीचर

itel S42 की बात करे तो यह पिछले साल लांच किये गये S41 का अपग्रेड वर्जन है, और इन तीनो फ़ोनों में से सबसे प्रीमियम फोन है। यह हेंडसेट आपको 5.65-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है जो 18:9 स्क्रीन रेश्यो युक्त है। प्रोसेसर के रूप में, स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको आप माइक्रो-SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़िए: Vivo X21, X21 UD हुए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच

फोटोग्राफी के लिए, S24 में आपको 13MP का कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश और f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ फ्रंट और रियर दोनों तरफ दिया गया है। सेंसर आपको 120 डिग्री वाइड सेल्फी एंगल और बोकेह मोड की सुविधा देते है।

अन्य स्पेसिफिकेशन के रूप में फोन में आपको 3000mAh बैटरी, एंड्राइड ओरेओ,फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, 4GVoLTE, Wi-Fi, और ब्लूटूथ दिया गया है।

itel A44 और A44 प्रो के फीचर

दूसरी तरफ itel A 44 और A44 प्रो दोनों ही एंट्री-लेवल फोन है दोनों ही फ़ोनों में 5.45-इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी हो जो क्वैड-कोर MT6737M 64-बिट प्रोसेसर पर रन करती है और यह एंड्राइड 7.0 नोगत पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए, दोनों ही फ़ोनों में आपको 5MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है जो LED फ़्लैश के साथ आता है। A44 प्रो में आपको 8MP रियर कैमरा और A44 में 5MP का रियर कैमरा दिया गया है।

दोनों ही फ़ोनों में 2400mAh की बैटरी दी गयी है जिसके अलावा आपको मल्टी-फंक्शन फिंगरप्रिंट सेंसर और बाइक मोड को इनेबल करने के लिए स्मार्ट-key दी गयी है।

Marco Ma, MD, Transsion India ने कहा है कि, “हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अच्छे फीचर युक्त स्मार्टफोन रेंज की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। itel का नवीनतम स्मार्टफोन पोर्टफोलियो उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन अनुभव देने का वादा करता है।”

itel S42, A44 and A44 Pro का विवरण

मॉडल itel S42 itel A44/A44 Pro
डिस्प्ले 5.65-इंच 18:9 HD डिस्प्ले 5.45-इंच 18:9 HD डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425, Adreno 308 MT6737M 64-बिट क्वैड-कोर प्रोसेसर
रैम 3GB 1GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB, 128GB तक बढ़ा सकते है 8GB, 32GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर  एंड्राइड ओरेओ एंड्राइड नोगत
सेल्फी कैमरा 13MP PDAF, ड्यूल LED फ़्लैश 5MP AF, फ़्लैश के साथ
रियर कैमरा 13MP FF ड्यूल सॉफ्ट फ़्लैश 5MP FF फ़्लैश के साथ
बैटरी 3000mAh Li-Polymer 2400mAh Li-ion
माप और वजन 153X73.5X8.25mm 148X70.5X8.2mm
अन्य  फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi  फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi
कीमत Rs. 8,499 Rs. 5,799 (A44)

9 Best looking Phones Under Rs. 10,000 In 2018

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version