iQOO Z9s 5G रिव्यु: 20,000 के बजट में एक पावरफुल परफ़ॉर्मर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

iQOO Z9s सीरीज़ भारत में 19,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई है। इस सीरीज़ का बेस मॉडल iQOO Z9s 5G Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसे हम कई फोनों में देख चुके हैं। चिपसेट के अलावा फ़ोन में Pro मॉडल के मुकाबले में ज़्यादातर फ़ीचर समान हैं और कीमतें कम। Z9s 5G में कंपनी, 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी सेंसर, 1800 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले और 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी जैसे फ़ीचर मात्र 17,999 रुपए की कीमत पर ऑफर कर रही है। स्पेसिफिकेशनों के अनुसार ये काफी अच्छी डील है, लेकिन पेपर पर  दिए स्पेसिफिकेशन से वास्तव में इस्तेमाल करने पर भी क्या फ़ोन इतनी ही दमदार परफॉरमेंस देता है? आइये इस  iQOO Z9s 5G रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं। 

खूबियाँ

  • फ़ोन का डिज़ाइन स्टाइलिश है और IP54 सर्टिफाइड है 
  • ब्राइट AMOLED डिस्प्ले 
  • पावरफुल और स्मूथ परफॉरमेंस 
  • अच्छा प्राइमरी कैमरा 
  • बड़ी बैटरी 

कमियाँ

  • अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है 
  • फ्रंट कैमरा एवरेज है 
  • फ़ास्ट चार्जिंग थोड़ी और बेहतर हो सकती थी। 
  • ब्लोटवेयर है

iQOO Z9s 5G की कीमतें

  • 8+128GB – 19,999 रुपए
  • 8+256GB – 21,999 रुपए
  • 12+256GB – 23,999 रुपए

iQOO Z9s 5G रिव्यु - डिज़ाइन और बिल्ड

iQOO Z9s 5G को जब मैंने पहली बार अपने हाथ में लिया, तो फ़ोन मुझे प्रीमियम लगा, ख़ासतौर से अगर इसके बजट के अनुसार देखें तो। इसका डिज़ाइन Z9s Pro 5G से थोड़ा लगा है, लेकिन ये स्लिम है और दोनों साइड से कर्व्ड डिस्प्ले के साथ, इसे भी कंपनी ने एक प्रीमियम टच देने की कोशिश की है। ये फ़ोन 7.49mm का है और वज़न भी मात्र 180 ग्राम है। हालांकि ये मेरे पास आये ग्रे रंग के वैरिएंट का वज़न है, जो प्लास्टिक से बना है और मेट फिनिश के साथ आता है। लेकिन अगर आप इसका लैदर फिनिश के साथ आने वाला वैरिएंट खरीदते हैं, तो थोड़ी सी इसकी मोटाई और वज़न बढ़ जायेंगे, लेकिन फिर भी इसे काफी स्लिम ही लगता है। वज़न की बात करते हुए हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि इतने स्लिम फ़ोन में भी कंपनी ने अपने यूज़र्स को 5500mAh की बैटरी इसमें दी है। 

फ़ोन के रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बड़ा है और ये एक कैप्सूल के आकार में है, जिसमें अंदर दो पिल शेप के कटआउट और हैं, इनमें से एक में रिंग औरा लाइट है और दूसरा काले रंग में है, जिसमें दो कैमरा हैं। वहीँ फ़्लैश लाइट अलग से कैमरा मॉड्यूल से बाहर दी गई है। फ़ोन स्लिम होने के कारण कैमरा बम्प थोड़ा ज़्यादा है, लेकिन इसे पहले बड़े कैप्सूल मॉड्यूल में और थोड़ा इस कटआउट में जिसमें ड्यूल कैमरे हैं, में बांटा गया है और इस कारण ये प्लेन जगह पर रखने में ज़्यादा वौबल (हिलता-डुलता) नहीं करता। 

मुझे इसमें ग्रे रंग (Titanium Matte) का कलर वैरिएंट मिला है और मैट फिनिश के कारण, इस पर उँगलियों के निशान आसानी से नहीं लगते और साथ ही लैदर फिनिश के मुकाबले ये पतला और हल्का भी है। इसके अलावा रंग है, जो मेरे जैसे उन लोगों को काफी पसंद आएगा, जो सादा रंग पसंद करते हैं और हर उम्र के लोगों के लिए है। हालांकि अगर आपको ये पसंद नहीं, तो इसमें हरे (Onyx Green), सफ़ेद (Luxe Marble) और नारंगी – लैदर फिनिश (Flamboyant Orange Leather) जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं। 

iQOO Z9s 5G में सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचली एज पर हैं और सेकेंडरी माइक्रोफोन ऊपर की तरफ हैं। वॉल्यूम और पावर बटन दायीं साइड पर हैं। साइड फ्रेम पर स्टील फिनिश है। सामने एक बड़ी 6.77-इंच की स्क्रीन है, जिसमें ऊपर एक पंच-होल सेल्फी सेंसर है। 

7.49mm के साथ इस बजट में ये सबसे स्लिम फ़ोन है और देखने में स्टाइलिश लगता है। 20,000 के बजट में आपको यहां एक अच्छा डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी मिल रही है। 

iQOO Z9s 5G रिव्यु - डिस्प्ले

फ़ोन में 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट दे रही है। साथ ही फ़ोन में 1800 निट्स तक की ब्राइटनेस है। HDR10+ सपोर्ट के साथ Youtube और Netflix जैसे ऐप्स पर कंटेंट स्ट्रीमिंग का एक अच्छा अनुभव मिलता है और कर्व्ड एज इस अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं। AMOLED डिस्प्ले पर रंग काफी अच्छे दिखते हैं। हालांकि इसमें तीन कलर प्रोफाइल हैं – Standard, Bright और Professional और तीनों में आप टोन को एडजस्ट कर सकते हैं। मैंने फ़ोन को अधिकतर Professional प्रोफाइल के साथ ही इस्तेमाल किया है और मुझे इसमें रंग काफी रिच और प्राकृतिक लगे। 

ये फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ स्क्रॉलिंग के टाइम काफी स्मूथ रहता है और टच का रेस्पॉन्स भी काफी तेज़ और अच्छा है। रिफ्रेश रेट में Smart Switch विकल्प को चुनने पर ये अपने आप 120Hz और 90Hz के बीच में स्विच होती रहती है और जो ऐप्स काफी कम डिमांड करती हैं, उनमें ये 60Hz तक जाती है। इसमें Standard प्रोफाइल में ये 60Hz पर ही चलती है। 

इसके Pro मॉडल में जहां 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस है, वहीँ iQOO Z9s में 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस बजट में मुझे फ़ोन की ब्राइटनेस को लेकर कोई शिकायत नहीं है, हालांकि ये Pro मॉडल जितनी नहीं है, लेकिन आप बाहर इसे फुल ब्राइटनेस के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे। 

स्क्रीन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है, जो भरोसेमंद है और अपना काम तेज़ी से करता है। 

 

iQOO Z9s 5G रिव्यु - कैमरा

कंपनी ने iQOO Z9s और इसके Pro मॉडल, दोनों में समान प्राइमरी कैमरा दिया है। iQOO Z9s 5G भी 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। इसमें OIS सपोर्ट भी है। हालांकि इसमें अल्ट्रा वाइड सेंसर न होकर 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फ्रंट साइड पर भी दोनों फ़ोन 16MP पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ ही आते हैं।

बात करें iQOO Z9s 5G के प्राइमरी सेंसर की, तो दिन की रौशनी में ये काफी अच्छी फोटो लेता है, आप कह सकते हैं कि अपने बजट में बेहतर कैमरा फ़ोनों में से एक है। इन फोटोज़ में काफी अच्छी डिटेल नज़र आ रही है और रंग भी प्राकृतिक और अच्छे हैं।

साथ ही इन फोटोज़ में डायनामिक रेंज में अच्छी है। नीचे आप पुतलों की तस्वीर में लाइट और कुछ हिस्से पर पड़ रही परछाईं को अच्छे से देख सकते हैं। 

इसके अलावा इसमें एक 2MP का डेप्थ सेंसर है, और ये भी अच्छे नतीजे देता है, हालांकि आप प्राइमरी सेंसर से इसकी तुलना नहीं कर सकते, लेकिन ये ऑब्जेक्ट को फोकस में रखके, बैकग्राउंड को काफी अच्छे से डिटेक्ट करके ब्लर करता है। लेकिन ज़ूम करने पर एज डिस्टॉरशन भी नज़र आता है।  

लो-लाइट में प्राइमरी कैमरा के नतीजे, डेलाइट वाले फोटो के मुकाबले थोड़े फीके पड़ जाते हैं। हालांकि तस्वीरों में रंग ठीक दिखते हैं, लेकिन डिटेल और डायनामिक रेंज उतनी अच्छी नहीं रहती। 

 इसके अलावा इसमें आपको Adjust, AI Photo Enhance और AI Eraser जैसे नए AI टूल भी मिल रहे हैं। AI Photo Enhance यहां तस्वीरों में क्लैरिटी को बेहतर करता है एयर ब्राइटनेस को थोड़ा बूस्ट करता है, वहीँ AI Eraser टूल तस्वीर में से अनचाही चीज़ें हटाने के काम आता है और इसके नतीजे वाकई काफी अच्छे हैं। ये कैसा काम करते हैं, ये आप नीचे वाली तस्वीरों में देख सकते हैं।

वहीँ इसका 16MP का सेल्फी सेंसर भी इस कीमत के अनुसार ठीक है। ये ऑब्जेक्ट को अच्छे से कैप्चर करता है, लेकिन स्किन टोन बिल्कुल वैसी नहीं आती, साथ ही डिटेल भी उतनी अच्छी नहीं है। 

iQOO Z9s 5G रिव्यु – सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

iQOO Z9s 5G ओक्टा कोर Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आया है। इससे पहले ये चिपसेट हम OPPO Reno 12 Pro जिसकी कीमत 36,999 रुपए है और हाल ही में लॉन्च हुए Realme 13+ (कीमत 22,999 रुपए से शुरू) में देख चुके हैं। वहीँ iQOO Z9s की कीमत 19,999 रुपए से शुरू होती है। 

Geekbench, AnTuTu, इन सभी बेंचमार्कों पर भी फ़ोन के स्कोर अपने अन्य प्रतियोगियों के मुकाबले काफी अच्छे हैं। 

स्मार्टफोन गीकबेंच स्कोर AnTuTu स्कोर
OnePlus Nord CE 4 Lite सिंगल कोर – 911 , मल्टी कोर – 2024468021
Vivo T3 सिंगल कोर – 1177 , मल्टी कोर – 2646 715922
Poco X6सिंगल कोर – 973 , मल्टी कोर – 2920593702
Samsung Galaxy M35 सिंगल कोर – 1008 , मल्टी कोर – 2926 611292
iQOO Z9s 5G सिंगल कोर – 1048, मल्टी कोर – 3025699226

हमने iQOO Z9s पर जो बेंचमार्क टेस्ट किये हैं , उनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।

अब बात करें इसकी परफॉरमेंस की तो आप फ़ोन पर रोज़ के सभी कामों के इस्तेमाल के लिए भरोसा कर सकते हैं। मैंने इस पर बेंचमार्किंग टेस्टिंग और फोटोग्राफी के अलावा Instagram पर स्क्रॉलिंग, WhatsApp, कॉल्स, थोड़ा कंटेंट स्ट्रीमिंग, ये सब किया और ये स्मूथ चला। मुझे इसमें कई ऐप्स के बीच में स्विच करने या मल्टी-टास्किंग में कोई परेशानी नहीं हुई। इसके साथ में आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की UFS2.2 स्टोरेज मिलेगी। 

मैंने फ़ोन पर गेमिंग भी की है, इस फ़ोन के साथ मुझे गेमिंग में भी अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिली। BGMI में हाई फ्रेम रेट और अल्ट्रा HDR ग्राफ़िक्स के साथ आप काफी स्मूथली खेल पाएंगे। मैंने यहां Call of Duty Mobile थोड़ा ज्यादा खेला है और उसक अनुभव भी अच्छा था। हालांकि एक लम्बे सेशन के बाद कभी कभी कुछ फ्रेम ड्रॉप देखने को मिलते हैं, लेकिन ये एक आम बात है।  

सॉफ्टवेयर 

iQOO Z9s में Android 14 आधारित FunTouchOS 14 है। इस यूज़र इंटरफ़ेस को हमने हाल ही में Vivo V40 सीरीज़ में भी देखा है। हालांकि इसमें आपको कई सारी प्री-इन्सटाल्ड ऐप्स मिलेंगी, जिन्हें देखते ही आपको अनुभव होगा कि ये एक बजट फ़ोन में ही संभव है। यहां कुल 47 ऐप्स हैं, जिनमें से कुछ आप डिलीट कर सकते हैं। 

अच्छी बात ये है कि इस इंटरफ़ेस में आपको कई कस्टमाइज़ेबल विकल्प भी मिलते हैं, जिनके साथ आप इसे थोड़ा अपने अनुसार ढाल सकते हैं, जैसे क्लॉक स्टाइल, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के कई स्टाइल, स्मार्ट साइडबार, इत्यादि। साथ ही कंपनी ने इस फ़ोन पर 2 सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच देने की बात कही है।

iQOO Z9s 5G रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

iQOO Z9s में 5,500mAh की बैटरी है और ये काफी अच्छा बैकअप देती है। दिन के भर के चैट, वीडियो कॉल्स, कंटेंट स्ट्रीमिंग, बेंचमार्क टेस्टिंग के बाद भी इसमें शाम को 20% बैटरी बाकी थी। मैंने इस फ़ोन पर लगभग 40 मिनट Call of Duty खेला है, जिसमें इसकी लगभग 9% बैटरी गिरी। कुल मिलाकर ये फ़ोन अच्छा बैटरी बैकअप डिलीवर करता है। 

साथ ही 20,000 के बजट में ये 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है, जिसके साथ बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे का समय लगता है। सुनने में ये ज़्यादा लग सकता है, लेकिन बैटरी भी यहां बड़ी है। फिर भी यदि आपको और बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग चाहिए, तो आप इस बजट में OnePlus Nord CE 4 Lite और नवीनतम Realme 13+ जैसे स्मार्टफोन देख सकते हैं। ये दोनों ही इसी बजट में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध हैं। 

इस फ़ोन के साथ आपको बॉक्स में ही चार्जिंग केबल और 44W का अडैप्टर मिलेगा। 

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको iQOO Z9s 5G खरीदना चाहिए?

SmartPrix रेटिंग: 8.5/10

डिज़ाइन:

डिस्प्ले:

कैमरा:

परफॉरमेंस:

बैटरी:

7/10

8/10

7/10

9/10

9/10

iQOO Z9s 5G 19,999 रुपए के बजट में एक काफी अच्छा विकल्प है। फ़ोन काफी स्लिम और स्टाइलिश तो है, साथ ही और भी कई ऐसी चीज़ें हैं, जो आज के समय में एक बजट फ़ोन खरीदने वाले को चाहिए, जैसे कि एक अच्छी ब्राइट AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और एक अच्छा प्राइमरी कैमरा। 

इसके अलावा इस फ़ोन को खरीदने का एक और सबसे बड़ा कारण है, इसका प्रोसेसर- Dimensity 7300, जिसके साथ ये फ़ोन इस बजट में सबसे अच्छी परफॉरमेंस देने वाले फोनों में शामिल हो गया है। फ़ोन में बड़ी बैटरी है, लेकिन वहीँ 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इसे चार्ज होने में थोड़ा समय लगता है। ये स्लो नहीं है, लेकिन इस बजट में इससे बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग फ़ोन उपलब्ध हैं। इसके अलावा iQOO Z9s में जहां दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, वहीँ Realme Narzo 70 Pro में 3 साल और Samsung Galaxy M35 में 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। लेकिन हमें ये भी बता दें, कि परफॉरमेंस में ये इन फोनों से आगे है। 

सबसे पहला रिव्यु जुलाई 2024 में।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRealme P2 Pro भारत में Snapdragon 7s Gen 2 और 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

Realme P2 Pro भारतीय बाज़ार में दस्तक दे चुका है। ये फ़ोन अप्रैल में लॉन्च हुए Realme P1 Pro का सक्सेसर है और कंपनी ने मात्र पांच महीने के अंतराल में P2 Pro को लॉन्च कर दिया है। ये फ़ोन अपने प्रीडिसेस्सर के मुकाबले कुछ अच्छे अपग्रेड के साथ आया है, लेकिन अच्छी बात ये …

ImageiQOO Z9 रिव्यु: 20,000 के बजट में पावरफुल परफॉरमेंस

किफ़ायती स्मार्टफोन के बाज़ार में संघर्ष बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी प्रतियोगी फोनों को पीछे छोड़ते हुए एक ऐसा फ़ोन बाज़ार में लाना जिसमें परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा क्वालिटी और स्टाइलिश डिज़ाइन सब कुछ मिले, ये काफी मुश्किल काम है। हालांकि पिछले कुछ समय से iQOO हर बदलते साल के साथ अपने किफ़ायती और …

ImageVivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?

भारत में अगर आप 20,000 के बजट में स्मार्टफोन खरीदने जायेंगे, जो देखेंगे कि प्रतियोगिया काफी ज़्यादा है। ऐसे में इसी प्रतियोगिता में तीन कंपनियों ने नए स्मार्टफोन शामिल किये हैं। मार्च के इस महीने में ही Realme Narzo 70 Pro, Vivo T3 5G और iQOO Z9, तीनों के 20,000 रुपए के बजट में भारतीय …

ImageInfinix GT 20 Pro रिव्यु: 25,000 के बजट में एक बेहतर गेमिंग फ़ोन

Infinix ने GT 10 Pro 5G के सक्सेसर Infinix GT 20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। अपने प्रीडिसेस्सर की ही तरह ये भी एक गेमिंग फ़ोन है। हालाँकि इसे और बेहतर बनाने के लिए कंपनी के यहां कुछ ख़ास फ़ीचर जोड़े हैं। इस फ़ोन को लेकर कंपनी का उद्देश्य है 25,000 रुपए …

ImageOnePlus Buds Pro 3 रिव्यु: 12,000 के बजट में बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस

OnePlus ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नए फ्लैगशिप OnePlus Buds Pro 3 को भी शामिल कर लिया है। ये वायरलेस ईयरबड्स पहली झलक में एक प्रीमियम डिज़ाइन का अनुभव देते हैं और अच्छी साउंड क्वॉलिटी के लिए इन्हें डेनिश हाई-एंड स्पीकर बनाने वाली कंपनी Dynaudio ने ट्यून किया है। कंपनी ने यहां बेहतरीन फीचर्स, लम्बी …

Discuss

Be the first to leave a comment.