बेहतर स्पेसिफिकेशन और बजट सेगमेंट वाली iQOO Z8 सीरीज़ लॉन्च

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कई दिनों की चर्चाओं और लीक के बाद iQOO ने अपनी नई iQOO Z8 सीरीज़ लॉन्च कर दी। इसके अंतर्गत दो स्मार्टफोन iQOO Z8 और iQOO Z8x आते हैं, जिन्हें अलग-अलग चिपसेट के साथ पेश किया गया। यह iQOO Z7 सीरीज़ की उत्तराधिकारी के तौर पर मानी जा रही है। आइए इन नई डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत जान लेते हैं।

ये पढ़ें: Honor 90 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, जल्द भारत में हो सकता लॉन्च

iQOO Z8 सीरीज़ चीन में 31 अगस्त को लॉन्च कर दी गई। कंपनी ने जहां iQOO Z8 में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया, वहीं iQOO Z8x में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दी। हालांकि, दोनों ही प्रोसेसर इस प्राइस रेंज में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं। बता दें कि भारत में भी 31 अगस्त को iQOO Z7 Pro 5G लॉन्च कर दिया गया, जिसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इसे 8GB+128GB और 12GB+256GB के दो वैरिएंट में पेश किया गया। यह भारत में बिक्री के लिए 5 सितंबर से Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा।

कीमत

iQOO Z8 के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 19,300 रुपये), 12GB+256GB की कीमत 1799 युआन (लगभग 20,500 रुपये) और 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,100 रुपये) है। इसी तरह, iQOO Z8x के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 15,000 रुपये), 8GB+256GB की कीमत 1,399 युआन (लगभग 16,200 रुपये) और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,100 रुपये) है। दोनों ही फोन काले, नीले और सफेद रंग में उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री चीन में 7 सितंबर से शुरू होगी।

iQOO Z8 5G स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.64-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2388×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के सपोर्ट के साथ आएगी। डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 है। फ्रंट पर सेल्फी शूटर के लिए एक पंच-होल कटआउट है। फोन में Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए Odin MC6 GPU दिया गया है। डिवाइस को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को microSD कार्ड से एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

फोन का डाइमेंशन 164.58mm×75.80mm×8.79mm और वजन 200gm है। इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। Android 13 आधारित OriginOS 3.0 कस्टम स्किन पर चलने वाली डिवाइस 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटुथ 5.3, GPS, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर से लैस होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ लेंस होगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये पढ़ें: Asia Cup 2023: Disney Plus Hotstar पर फ्री में लाइव देख सकते हैं सीरीज़ के सारे मैच

iQOO Z8x 5G स्पेसिफिकेशन

इसमें भी 6.64-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2388×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के सपोर्ट के साथ आएगी। डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 है। फ्लैट किनारों के साथ फ्रंट पर सेल्फी के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस चलेगा, जिसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU दिया गया है। इसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को microSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

फोन का डाइमेंशन 164.63mm×75.80mm×9.10mm और वजन 199.6 ग्राम है। स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो लंबे समय तक चल सकती है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 आधारित OriginOS 3.0 कस्टम स्किन पर चलेगा। यह डिवाइस 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटुथ 5.1, GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगी। वहीं, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कैमरा देखें तो इसमें भी डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageOnePlus 15R धमाकेदार एंट्री – फ्लैगशिप स्पेक्स अब कम कीमत में

OnePlus अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 15R launch बहुत जल्द भारत और ग्लोबल मार्केट्स में होने वाला है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 15 के लॉन्च इवेंट में इस फोन की झलक दिखाकर साफ कर दिया है कि इसका इंतज़ार ज्यादा लंबा नहीं होगा। भारत में OnePlus 15R कब आएगा? टिप्स्टर योगेश ब्रार के लेटेस्ट …

ImageiQOO Z8 सीरीज़ चिपसेटों के साथ 31 अगस्त को होगी लॉन्च

कई अफवाहों के बाद, iQOO ने अपनी नयी iQOO Z8 सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन iQOO Z8 और Z8x 31 अगस्त, 2023 को चीन में पेश किये जायेंगे। कुछ बेंचमार्किंग वेबसाइटों पर भी ये पहले नज़र आ चुका है और कंपनी ने भी इसकी पहली टीज़र इमेज …

Imageसितंबर के शुरुआत में हो सकती iQOO Z8 और iQOO Z8x की घोषणा, दोनों के स्पेसिफिकेशन लीक

iQOO भारत में 31 अगस्त को अपना iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा, कंपनी के iQOO Z8 सीरीज़ से जल्द ही पर्दा उठाने की बात भी सामने आ रही है। इस सीरीज़ में iQOO Z8 और iQOO Z8x को पेश करने की बात की जा रही है। दोनों डिवाइस का मॉडल …

ImageGeekbench पर iQOO Neo 11 के स्पेसिफिकेशन लीक, लेकिन क्या यह उम्मीदों पर खरा उतरेगा?

iQOO अपनी नई Neo सीरीज़ को लेकर सुर्खियों में है। कंपनी का अगला फोन iQOO Neo 11 लॉन्च से पहले ही टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा चुका है। अब यह स्मार्टफोन Geekbench प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया है, जहां इसके चिपसेट और परफॉर्मेंस से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। ये पढ़ें: iPhone 18 का सपना …

ImageiQOO Z10R भारत में लॉन्च: 120Hz डिस्प्ले, Dimensity 7400 और 90W चार्जिंग के साथ

iQOO ने अपनी Z-सीरीज़ में नया अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z10R को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में इससे पहले iQOO Z10, Z10x और Z10 Lite भी पेश किये जा चुके हैं। नया iQOO Z10R एक मिड-रेंज सेगमेंट फोन है जो 120Hz AMOLED डिस्प्ले, बड़ी 5,700mAh की बैटरी, दमदार चिपसेट और के …

Discuss

Be the first to leave a comment.