Honor 90 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, जल्द भारत में हो सकता लॉन्च

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor एक बार फिर से भारत में अपनी वापसी करने के लिए तैयार है। करीब तीन साल बाद कंपनी अपना नया फोन Honor 90 पेश करने वाली है, जिसके बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस फोन के सितंबर में लॉन्च होने की जानकारी मिली थी, लेकिन अब इस डिवाइस को मॉडल नंबर REA-NX9 के साथ BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है। इससे पता चलता है कि अब इसकी लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है।

ये पढ़ें: iPhone 15 सीरीज़ का खत्म होने वाला है इंतजार, 12 सितंबर को Apple के लॉन्च इवेंट की घोषणा

Honor का लक्ष्य भारत में अपनी दूसरी पारी की शानदार शुरुआत करना है इसलिए डिवाइस का इंटरफेस क्लीन रखने की मंशा जाहिर की गई है। इसमें कोई ब्लॉटवेयर नहीं दिया जाएगा। Realme India का नेतृत्व करने वाले माधव सेठ अब Honor India डिविज़न का प्रभार संभाल रहे हैं। भारत में कंपनी HONOR Tech नाम से आने वाली है। बता दें कि Honor भारत में पहले से ही मौजूद थी लेकिन यह कंपनी पहले HUAWEI की सहायक ब्रांड हुआ करती थी। अब यह एक अलग ब्रांड बन गई है।

BIS लिस्टिंग Honor ब्रैंडिंग और मॉडल नंबर के अतिरिक्त डिवाइस के बारे में कुछ भी नहीं बताती है। चूंकि, BIS सर्टिफिकेशन उपलब्ध नहीं है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नए स्मार्टफोन को टीज़ करना जल्द शुरू कर सकती है। माधव सेठ ने पुष्टि की थी कि भारत में Honor 90 Maps, Chrome और अन्य Google ऐप के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में दो प्रमुख OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्यॉरिटी पैचेज़ मिलेंगे। भारत में Honor 90 की कीमत 40,000 रुपये होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में बेचे जाने वाले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन इसके वैश्विक वर्जन की तुलना में अलग हो सकते हैं।

Honor 90 के संभावित स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की बड़ी FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसके 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। साथ ही डिस्प्ले पर 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल सकती है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए कंपनी Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है और बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 644 GPU दे सकती है।

ये पढ़ें: Asia Cup 2023: Disney Plus Hotstar पर फ्री में लाइव देख सकते हैं सीरीज़ के सारे मैच

Honor confirms making its Indian debut soon; Honor 90 series to make the splash

डिवाइस में नवीनतम Android 13 आधारित Honor MagicOS 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। फोन को लंबे वक्त तक चलाने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है, जिसके साथ 66W सुपरचार्ज फास्ट चार्जर मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.2, GPS, एक USB टाइप-C पोर्ट और NFC का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Honor 90 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें AI क्षमताओं से युक्त f/1.9 अपर्चर वाला एक प्रभावशाली 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। यह 8GB+256GB और 12GB+512GB इंटरनल स्टोरेज के दो वैरिएंट के साथ आ सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageGoogle Pixel 8a राउंडअप: लॉन्च से पहले फ़ोन के बारे में जानें सारी बातें

Google Pixel 8a को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Pixel 8a का इसी महीने लॉन्च होना लगभग तय है। अभी तक इस फ़ोन से सम्बंधित सामने आयी सभी लीक बताती हैं कि Pixel 8a भारत में और विश्व स्तर पर मई 2024 में ही आ सकता है। इसके अलावा …

ImageNokia Purebook लैपटॉप सीरीज का Flipkart पर टीज़र आये सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

स्मार्टफोन के बाद अब Nokia लैपटॉप मार्किट में एंट्री करने वाली है। Nokia Purebook को जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। साइट पर Nokia के इस लैपटॉप का टीजर भी देखा गया है। पिछले दिनों सामने आई लीक्स के मुताबिक, Nokia Purebook के नौ मॉडल्स लॉन्च किए जायेंगे। अभी के लिए लैपटॉप …

ImageNokia ब्रांड के एंड्राइड स्मार्ट टीवी भारत में 5 दिसंबर को होंगे लॉन्च: Flipkart पर शुरू होगी सेल

कुछ समय पहले खबर आई थी कि Nokia भारत में ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के साथ साझेदारी के तहत मार्केट में अपना पहला TV लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद से हम इस टीवी की कुछ लीक्स भी देख चुके हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने …

ImagePOCO F6 को मिला BIS से सर्टिफिकेशन, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

जानी मानी कंपनी POCO को अपने नए फ़ोन POCO F6 के लिए Bureau of Indian Standards (BIS) से सर्टिफिकेशन मिल गया है, जिसके चलते यह कंपनी अपनीPOCO F6 सीरीज भारत मेंजल्द ही लांच करने की योजना बना रही है। इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार POCO भारतीय बाजार में यह फ़ोन मॉडल नंबर …

ImageFCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया POCO F6 Pro, जल्द हो सकता है लॉन्च

इंटरनेट पर POCO F6 Pro की खबरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं। पहले NBTC और TDRA वेबसाइट और अब POCO F6 Pro को फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। खबरों के अनुसार कंपनी द्वारा POCO F6 Pro को Redmi K70 के रीब्रांड के रूप में पेश किया जा सकता हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.