iQOO Neo 7 Pro दो रंगों में होगा लॉन्च, रैम और स्टोरेज का भी हुआ खुलासा

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारतीय स्मार्टफोन के बाज़ार में iQOO अगले माह की शुरुआत में अपना नया फोन iQOO Neo 7 Pro लॉन्च करने वाला है। कंपनी पहले ही इसके लॉन्च, बिक्री की तारीख और मुख्य स्पेसिफिकेशनों का खुलासा कर चुकी है। अब इसके रंग, रैम और स्टोरेज की जानकारी भी सामने आयी गयी है। यह फोन नारंगी रंग के साथ काले रंग के वैरिएंट में भी पेश किया जाएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो में जल्द मिलेगा टोकन के लिए लाइन में लगने से छुटकारा, मोबाइल से कर सकेंगे यात्रा

iQOO ने मई-2023 में पुष्टि की थी कि वह भारत में iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन 4 जुलाई को लॉन्च करेगा। अब टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस फोन के रैम, स्टोरेज और रंग के विकल्प का खुलासा किया है। IQOO ने पहले डिवाइस के चिपसेट और फास्ट-चार्जिंग विवरण की पुष्टि की थी। बाद में Amazon India ने डिवाइस के रंग विकल्पों का खुलासा किया।

यह स्मार्टफोन डार्क स्टॉर्म (काला) और फीयरलेस फ्रेम (नारंगी) रंग के विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा। Amazon India ने दोनों रंग विकल्पों में स्मार्टफोन के रेंडर का खुलासा किया है। फियरलेस फ्लेम वेरिएंट में लेदरेट बैक पैनल होगा।

मुकुल शर्मा ने यह भी बताया कि कंपनी डिवाइस को 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम में लॉन्च करेगी। दूसरा वैरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से साझा किए गए आधिकारिक टीज़र से पता चलता है कि नारंगी रंग के वैरिएंट के पिछले हिस्से में लेदर फिनिश है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iQOO Neo 7 Pro को 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पूर्ण HD+ रिज़ॉल्यूशन से लैस करने की संभावना है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-megapixel का फ्रंट कैमरा होगा। स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50-megapixel प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा। सेंसर को 8-megapixel अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2-megapixel मैक्रो लेंस के साथ जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Vivo V29 5G लॉन्च से पहले IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर आया नज़र

इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और 5000mAh की बड़ी बैट्री होगी। कंपनी का कहना है कि यह 8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसे पूरा चार्ज होने में 30 मिनट से भी कम का समय लगेगा। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आएगा, जिसमें vanilla Neo 7 डिवाइस की तरह कंट्रोल फीचर भी होगा। इसमें इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप (IG Chip) मिलेगी।

Related Articles

ImageOnePlus 15 रिव्यू: क्या 73,000 का ये फोन वाकई पैसा वसूल है?

कई महीनों की लीक्स, टीज़र और कंट्रोवर्सी के बाद OnePlus 15 आखिरकार भारत में लॉन्च हो चुका है, और ये अब तक के सबसे दिलचस्प फ्लैगशिप फोनों में से एक साबित हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस फोन की चर्चा लॉन्च से बहुत पहले ही शुरू हो गई थी, फिर चाहे वो …

ImageVivo iQOO Pro 5G होगा 22 अगस्त को 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ चीन में लांच

Vivo iQOO Pro 5G चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो के सब-ब्रांड का पहला 5G स्मार्टफोन इस महीने की 22 तारीख (22 अगस्त) को लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया साइट Weibo पर Vivo ने एक पोस्ट शेयर की है जिसपर डिवाइस का नाम और उसकी लांच डेट साफ तौर पर दिखाई देती है। वीवो के सब-ब्रांड iQOO …

ImageVivo iQOO Neo होगा 24 अक्टूबर को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच

Vivo ने जुलाई महीने में अपनी iQOO सीरीज के तहत Vivo iQOO Neo को लांच किया था जिसमे स्नैपड्रैगन 845 चिप्सेते देखने को मिलती है और ये डिवाइस चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके के आगे कंपनी ने घोषणा कर दी है की Vivo iQOO Neo 855 नाम से नए स्मार्टफोन को लांच …

ImageiQOO Neo 7 और Neo 7 Pro को भी मिलेगा नया OriginOS 6 अपडेट – इंडिया में यूज़र्स खुश

अगर आप iQOO यूज़र हैं, तो ये खबर आपके लिए हो सकती है। Vivo और iQOO ने आखिरकार अपने नए OriginOS 6 update (based on Android 16) को लेकर भारत में प्लान्स कन्फर्म कर दिए हैं। और सबसे मज़ेदार बात ये है कि अब इस लिस्ट में iQOO Neo 7 और Neo 7 Pro जैसे …

Imageएक्सक्लूसिव: iQOO 15 चलेगा 7 साल, मिलेगा 5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट

iQOO 15 को लेकर फैंस का उत्साह अब अगले लेवल पर पहुंच चुका है। और अब हमारे पास आपके लिए एक एक्सक्लूसिव अपडेट है, जो इसी से सम्बंधित है। iQOO इस बार सिर्फ़ हार्डवेयर नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर के मामले में भी बड़ा दांव खेलने जा रहा है। ब्रांड ने ऐलान किया है कि आने वाले …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products