Apple की iPhone 17 सीरीज़ हर साल सितम्बर में लॉन्च होती है, लेकिन इस बार लोग एक ख़ास कारण से, बहुत बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं। ये ख़ास कारण है- iPhone 17 Air। इस फ़ोन की चर्चा काफी समय से इंटरनेट पर जारी है और इसकी ख़ास बात ये हैं कि ये बेहद स्लिम होगा और Samsung द्वारा टीज़ हुए Galaxy S25 Edge को कड़ी टक्कर देगा। हाल ही में एक टिपस्टर ने iPhone 17 Air के रियर पैनल के फोटो को शेयर किया है, जिसके साथ फ़ोन के डिज़ाइन में एक बड़ा बदलाव दिख रहा है।
ये पढ़ें: Nothing Phone (3) में मिलेगा Pixel फोनों जैसा कैमरा और Pokémon Edition, क्या ये होगा सबसे अनोखा ?
इस फ़ोन के इतने लीक और अफवाहों के बीच, हाल ही में टिपस्टर Majin Bu ने अपने X account पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें दो iPhones के रियर पैनल दिख रहे हैं। इनमें अब तक iPhones में आये कैमरा मॉड्यूल, जो कि iPhone की पहचान का एक बड़ा हिस्सा है, बदल हुआ नज़र आ रहा है। ये कैमरा मॉड्यूल आयातकार यानि रेक्टेंगल आकार में है या कहें कि एक स्ट्रिप जैसा है, जिसमें केवल एक ही रियर कैमरा कटआउट दिख रहा है।

उनके द्वारा शेयर की गयी ये फोटो काफी धुंधली है, और उन्होंने इस पर लिखा है, iPhone 17, लेकिन इस फोटो को iPhone 17 Air का बैक कवर माना जा रहा है। दरअसल, इसमें एक ही रियर कैमरा है, जबकि iPhone के बेस मॉडलों में काफी समय से ड्यूल रियर सेंसर आते हैं और आसार हैं कि iPhone 17 सीरीज़ में भी ऐसा ही होगा। ये सिंगल कैमरा जो बिल्कुल बायीं तरफ है, इसके देखकर ही माना जा रहा है कि ये फोटो नए iPhone 17 Air की है। हालांकि ये पिल शेप कैमरा मॉड्यूल देखकर ये भी लगता है कि इस बार iPhone 17 सीरीज़ का डिज़ाइन बदल सकता है। इस फ़ोन में बाकी दो कटआउट माइक्रोफोन और फ्लैशलाइट के लिए हैं।
ये पढ़ें: 2025 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन – Best Smartphones 2025
अगर iPhone 17 सीरीज़ में डिज़ाइन का इतना बड़ा बदलाव होता है, तो ये फैंस को काफी हैरान करेगा। वैसे आपको ये नया डिज़ाइन iPhone 17 सीरीज़ में पसंद आएगा या नहीं आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।