Nothing Phone (3) का इंतज़ार लगभग ख़त्म होने ही वाला है, क्योंकि कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई के खुद ये घोषणा की है कि ये फ़ोन 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा। आसार हैं कि इस फ़ोन को कंपनी MWC 2025 में पेश कर सकती है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इसके रेंडर और स्पेसिफिकेशनों की लीक आने लगी हैं। इस साल Nothing की तरफ से एक ख़ास फ़ोन की चर्चा ज़ोरों पर है और ये है Pokémon edition। हाल ही में इसकी एक तस्वीर भी लीक हुई है।
ये पढ़ें: Jio ने अपने इस रिचार्ज प्लान में किया बदलाव, लेकिन ये यूज़र्स को सरप्राइज़ नहीं शॉक देगा
क्या Nothing Phone 3 में लॉन्च होगा स्पेशल Pokémon edition
Nothing ने हाल ही में एक टीज़र भी अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीज़र में Pokémon’s Arcanine की तस्वीर है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं। ये आने वाले Nothing Phone (3) से सम्बंधित हो सकता है। वहीँ कुछ रिपोर्टों के अनुसार Arcanine कंपनी के अगले फ़ोन का कोडनेम भी हो सकता है।
इसके अलावा इसी तस्वीर के साथ फ़ोन का एक रेंडर और भी सामने आया है, जिसमें उसके डिज़ाइन की भी झलक मिलती है और लगता है कंपनी इस बार Nothing Phone (3) के डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव करने वाली है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फ़ोन में कैमरा मॉड्यूल एक स्ट्रिप के तौर पर नज़र आ रहा है, जो Google Pixel 9 सीरीज़ के डिज़ाइन से प्रेरित है। इससे पहले Phone (2a) में कैमरा हॉरिज़ॉन्टली दिए गए थे, लेकिन वो एक गोल कैमरा मॉड्यूल में थोड़ा नीचे थे और उनके चारों तरफ ग्लिफ इंटरफ़ेस की लाइटिंग स्ट्रिप थीं। लेकिन इस नए फ़ोन में कैमरा स्ट्रिप काफी ऊपर है और उसके नीचे ग्लिफ लाइटिंग है।

Nothing Phone (3) स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
Phone 2 के मुकाबले में Phone (3) में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। अब तक सामने आयी रिपोर्टों की मानें तो, ये Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें तीनों प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड और टेलीफ़ोटो सेंसर 50MP के ही होंगे। इसके अलावा सेल्फी के लिए भी 32MP का फ्रंट कैमरा आने के आसार हैं। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3 में होगा iPhone जैसा एक्शन बटन: जानें किस कीमत पर और कब होगा भारत में लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।