Home Uncategorized iPhone 15 Pro मॉडलों का बदलेगा पूरा लुक; पहली बार iPhone में...

iPhone 15 Pro मॉडलों का बदलेगा पूरा लुक; पहली बार iPhone में मिलेंगे ये फ़ीचर

0

Apple अपनी नयी iPhone सीरीज़ हर साल सितम्बर में लॉन्च करता है और अब 2023 में आने वाले नए फ्लैगशिप iPhone 15 सीरीज़ स्मार्टफोनों की चर्चा भी ज़ोरों से शुरू हो गयी है। इस नयी सीरीज़ में Pro मॉडलों में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। हाल ही में जो नए लीक आये हैं, उनके अनुसार इनमें USB टाइप-सी पोर्ट और पहले और और भी पतले बेज़ेल नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा iPhone 15 Pro मॉडलों में कैमरा में भी काफी अच्छे अपग्रेड मिलने की जानकारी सामने आयी है।

ये पढ़ें: दिलचस्प रहेगा देखना Google Pixel Fold कैसे करता है फोल्डेबल डिस्प्ले का पूरा इस्तेमाल

iPhone 15 Pro और Pro Max में मिलेंगे ये फ़ीचर

iPhone 15 Pro मॉडलों में सबसे बड़ा बदलाव यही होगा कि ये फ़ोन USB टाइप-सी पोर्ट के साथ नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस बार iPhone 15 Pro और Pro Max में Thunderbolt पोर्ट भी दे सकती है। इसके अलावा प्रचलित टिपस्टर Ice Universe ने भी ट्वीट किया है कि iPhone 15 Pro Max में अब तक के सबसे पतले और कर्व्ड बेज़ेल नज़र आएंगे, जिसके साथ स्क्रीन और भी बेहतर लगेगी। इनमें भी आपको डायनामिक आइलैंड फ़ीचर मिलेगा। इसके अलावा इनके ट्वीट के अनुसार iPhone 15 Pro Max में प्राइमरी 48MP कैमरा Sony IMX903 सेंसर के साथ आएगा, जो कि लगभग 1-इंच का सेंसर है।

इसके अलावा iPhone 15 Pro Max को कंपनी पहली बार टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक पेरिस्कोप सेंसर होने के भी आसार जताये जा रहे हैं। साथ ही ये दोनों स्मार्टफोन आपको Apple के नए और पहले से बेहतर A17 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च होते नज़र आएंगे।

एक और बड़ा बदलाव आपको यहां ये मिल सकता है कि इस बार Mute स्विच की जगह पर कंपनी एक्शन बटन फ़ोन में दे सकती है। इसके अलावा वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी इसमें मौजूद होंगे, वो भी मैट फिनिश के साथ।

ये पढ़ें: Google Pixel 7a 11 मई को होगा भारत में लॉन्च, कीमतें भी आयीं सामने

iPhone 15 सीरीज़ में और क्या कुछ नया मिलने वाला है, उसकी जानकारी हम आपको यहीं देते रहेंगे। ये सीरीज़ इस साल भी सितम्बर में ही लॉन्च होने के आसार हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version