Instagram ने यूजर्स की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए अपने ऐप में कुछ नए अपडेट्स किये हैं, जिनके माध्यम से अब यूजर्स उनके फोटोज पर टेक्स्ट और स्टिकर्स को जोड़ पाएंगे। ये सुनने में काफी मजेदार लग रहा है, और जैसे ही यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, हमें Instagram पर नयी नयी क्रिएटिविटी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने ऐप में स्टोरीज और रील्स के लिए नए फोंट्स, एनिमेशन्स, और इफेक्ट्स को भी शामिल किया है। आगे इस Instagram टेक्स्ट एंड स्टीकर फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Realme Narzo 70 Turbo टीज़र नजर आया; Motorsport डिज़ाइन के साथ होगा लॉन्च
Instagram टेक्स्ट एंड स्टीकर फीचर
कंपनी के इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अपने पोस्ट में टेक्स्ट को और नए स्टिकेर्स को प्लेस कर पाएंगे, इन स्टिकेर्स के रूप में यूजर्स अपनी तस्वीरों को भी जोड़ सकते हैं, जो सर्किल, रेक्टेंगल, स्टार जैसी डिज़ाइन में नजर आएगी। इस फीचर को शामिल करने के बाद यूजर्स और भी यूनिक तरीके से करोसेल्स के रूप में अपने फंक्शन्स या ट्रिप्स को दर्शा पाएंगे।
इस फीचर का उपयोग करने के लिए किसी भी फोटो को सिलेक्ट करने के बाद आपको “Text” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहाँ से आप अलग अलग फोंट्स और स्टिकर्स सिलेक्ट कर पाएंगे। यदि स्टिकेर्स के रूप में दूसरी इमेज को जोड़ना है, तो स्टिकर्स वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद दायीं ओर ऊपर की तरफ बने गल्लारी के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब जिस इमेज को स्टीकर बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें, और अपने पोस्ट में कहीं भी प्लेस करें।
ये पढ़े: Infinix Hot 50 5G स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन आये सामने; 6 सितम्बर को होगा भारत में लॉन्च
यूजर्स इस नए अपडेट के बाद इस टेक्स्ट टूल का उपयोग करके अपने टेक्स्ट में अलग अलग एनिमेशन्स के साथ नए नए इफेक्ट्स को भी शामिल कर पाएंगे, जिससे उनकी रील और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगे। पहले इन सब चीजों के लिए थर्ड पार्टी टूल का उपयोग करना पड़ता था, लेकिन अब Instagram ने ये फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से अपने ऐप में ही दे दिया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।