Home न्यूज़ दिसम्बर में लॉन्च होगा 180W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला Infinix Zero Ultra...

दिसम्बर में लॉन्च होगा 180W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला Infinix Zero Ultra 5G

0

जैसे-जैसे यह साल खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे ही मार्केट में नए-नए फोनों को लॉन्च किया जा रहा है। खबर मिली है कि Infinix Zero Ultra 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। अक्टूबर से ही फोन के लॉन्च से सम्बंधित कई अफवाहें सुनने में आ रही थी। एक पॉपुलर टिपस्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी लॉन्च डेट का खुलासा किया है। टिपस्टर की पोस्ट के अनुसार फोन को 20 दिसंबर की दोपहर को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, फोन को अभी थोड़े समय पहले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के डाटाबेस पर उसके मॉडल नंबर (U1800XIA) के साथ दर्ज किया गया था। सुनने में आया है कि यह फोन 4 मिनट में 50 प्रतिशत तक की चार्जिंग क्षमता रखता है।

यह भी पढ़े:- 200MP कैमरा के साथ Motorola Edge 30 सीरीज़ भारत में 8 सितम्बर को होगी लॉन्च

Infinix Zero Ultra को चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है। टिपस्टर द्वारा भी इसके स्पेसिफिकेशन को शेयर किया गया था, जिसमें उन्होनें बताया कि फोन MediaTek Dimensity 920 5G चिपसेट से लैस होगा तथा इसमें 8GB रैम 256GB स्टोरेज भी मिलेगी।

यह भी पढ़े:- इंतज़ार हुआ खत्म : 7 साल बाद OTT पर रिलीज़ हो रहा है TVF Pitchers Season 2

Infinix Zero Ultra स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero Ultra में 6.8 इंच का 3D Curved Amoled डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन एंड्राइड 12 आधारित XOS 12 पर काम करता है। फोन में MediaTek Dimensity 920 SoC प्रोसेसर है। Infinix Zero Ultra में 4500mAh की बैटरी मौजूद है। फ़ोन में 180W का चार्जिंग अडैप्टर (Adapter) साथ मिलेगा, जो 12 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। फ्लैश चार्जिंग के लिए Infinix Zero Ultra 5G डुअल मोड – स्टैंडर्ड मोड और फ्यूरियस मोड्स मिलते हैं।

इसके कैमरा फीचर्स की बात की जाये तो स्मार्टफोन में एक 200MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल लेंस मिलता है। Infinix Zero Ultra 5G के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी सी-टाइप पोर्ट, 5G और WiFi 6 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद हैं। अभी फोन की कीमत के संबंध में कोई जानकरी सामने नहीं आई है, लेकिन ग्लोबल मार्किट में इसके 8+256GB वैरिएंट को $520 (लगभग 42,800 रूपए) में पेश किया गया है। भारत में भी इसे लगभग इसी कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version