Home न्यू लांच Infinix Note 7 और Note 7 Lite पंच-होल डिस्प्ले और 48MP क्वैड...

Infinix Note 7 और Note 7 Lite पंच-होल डिस्प्ले और 48MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ

0

Infinix ने मार्किट में अपने लेटेस्ट पंच-होल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन Note 7 और Note 7 Lite को लांच कर दिया है। दोनो ही फ़ोनों में आपको 48MP का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है सिर्फ सेटअप की शेप अलग है। सामने की तरफ दोनों फ़ोनों में बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी देखने को मिलती है तो चलिए दोनों फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: साल 2020 में उपलब्ध बेस्ट साउंड थिएटर सिस्टम

Infinix Note 7 और Note 7 Lite की कीमत और उपलब्धता

दोनों ही फ़ोनों यानि Note 7 और Note 7 Lite की स्पेसिफिकेशन आधिकारिक साईट पर ही लिस्ट की गयी है तो प्राइस के जुडी कोई जानकरी शेयर नहीं की गयी है। इसके अलावा अभी इनकी उपलब्धता के बारे में भी कुछ कहा नाही जा सकता है।

Infinix Note 7 के फीचर

Infinx Note 7 में आपको सामने की तरफ 6.95-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 580 निट्स ब्राइटनेस पंच होल कटआउट के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलिओ G70 चिपसेट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP + 2MP + 2MP + लो लाइट सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 16MP का f/2.2 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर पंच-होल कटआउट में दिया गया है। Note 7 में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

Infinx Note 7 Lite के फीचर

Infinx Note 7 Lite में आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90.5 स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलिओ P22 चिपसेट को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP + 2MP + 2MP + लो लाइट सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 8MP का f/2.2 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर Note 7 की भांति यहाँ भी पंच-होल कटआउट में दिया गया है। यहाँ पर 5,000mAh की बड़ी बैटरी तो मिलती है लेकिन चार्जिंग सपोर्ट सिर्फ 10W का दिया है लेकिन कंपनी के दावे के अनुसार यह डिवाइस एक बार फुल चार्ज होने पर 4 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version