Redmi Note 10 सीरीज हुई क्वैड कैमरा सेटअप और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच, कीमत सिर्फ 11,999 रुपए से शुरू

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Xiaomi ने आज इंडिया में अपनी लोकप्रिय नोट सीरीज के पहले 108MP स्मार्टफोन सीरीज को लांच कर दिया है। इवेंट में Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 को पेश किया है जिनमे क्रमश स्नैपड्रैगन चिपसेट तथा क्वैड कैमरा सेटअप और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए नज़र डालते है सभी डिवाइसों की खासियतों पर:

Redmi Note 10 Pro Max और Note 10 Pro के फीचर

दोनों ही फ़ोनों में सामने की तरफ आपको 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पर बीच में ऊपर की तरफ पंच होल कटआउट भी दिखता है जिसमे 16MP के सेल्फ़ी कैमरा को जगह दी गयी है।

दोनों फ़ोनों में जो अंतर है वो रियर कैमरा सेटअप ही है। Note 10 Pro में जहाँ 64MP का Samsung ISOCELL GW3 सेंसर इस्तेमाल किया गया है जबकि Note 10 Pro Max में लेटेस्ट Samsung HM2 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फ़ोनों में पीछे की तरफ आपको प्राइमरी सेंसर के साथ 8P का अल्ट्रावाइड सेंसर तथा 2MP के डेप्थ और 5MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिए गये है।

फ़ोन में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पॉवर के लिए 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। वरिएन्त की बात करे तो यहाँ आपको 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Redmi Note 10 के फीचर

प्रो वरिएन्त की तुलना में आपको यहाँ थोड़ी छोटी 6.43-इंच की डिस्प्ले दी गयी है जो सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। पंच होल के तहत 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर 8MP के अल्ट्रा वाइड, 2MP के मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

चिपसेट के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 678 का इस्तेमाल किया गया है। पॉवर के लिए यहाँ 18W फ़ास्ट चरिंग वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है।

Redmi Note 10 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 10 Pro Max Redmi Note 10 Pro  Redmi Note 10
4GB+ 64GB: Rs. 18,999;
6GB+ 128GB: Rs. 19,999
8GB+ 128GB: Rs. 21,999
6GB+ 64GB: Rs. 15,999;
6GB+ 128GB: Rs. 16,999;
8GB+ 128GB: Rs. 18,999
4GB+ 64GB: Rs. 11,999;
6GB+ 128GB: Rs. 13,99

सेल की जहाँ तक बात है तो Redmi Note 10 मार्किट में 16 मार्च, Note 10 Pro 17 मार्च और टॉप मॉडल यानि Note 10 Pro Max 18 मार्च से बिक्री के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageRedmi Note 10 Pro 5G हुआ 5G कनेक्टिविटी और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच जाने कीमत और उपलब्धता

Xiaomi ने आज चीन में अपनी लोकप्रिय नोट सीरीज के 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। सीरीज में Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10, Redmi Note 10 5G को पेश किया है। फोन में मीडियाटेक चिपसेट तथा ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट का इस्तेमाल किया गया …

ImageRedmi Note 10 5G हुआ Dimensity 700 चिपसेट और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

इंडियन मार्किट में कल Redmi Note 10 सीरीज को लांच करने के साथ-साथ शाओमी ने ग्लोबल मार्किट में Redmi Note 10 5G और Note 10S को भी लांच किया है। यहाँ आपको स्नैपड्रैगन चिपसेट की जगह मीडियाटेक चिपसेट देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है दोनों ही डिवाइसों के फीचर्स और प्राइस पर: …

ImageRealme 13 सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई- कीमतें 17,999 रुपए से शुरू

Realme 13 Pro सीरीज़ के बाद कंपनी ने आज Realme 13 सीरीज़ भारत में लॉन्च की है। इसमें भी दो स्मार्टफोन हैं – realme 13 5G और realme 13+ 5G। इन दोनों स्मार्टफोनों में जहां चिपसेट, डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग में अंतर है, वहीँ दोनों में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी और …

ImageVivo X60 सीरीज हुई 5G कनेक्टिविटी, गिम्बल कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लांच, कीमत सिर्फ 37,999 रुपए से शुरू

Vivo ने आखिरकार काफी इन्तजार के बार Vivo X60 सीरीज को इंडिया में लांच कर दिया है। सीरीज में आपको Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ तीन स्मार्टफोन देखने को मिलते है। नए विवो फ़ोनों में Zeiss Optics कैमरा, गिम्बल स्टेबिलाइजेशन, 5G सपोर्ट के अलावा 32MP सेल्फी कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट …

Discuss

Be the first to leave a comment.