Home न्यू लांच Huawei Y9s हुआ 16MP के सेल्फी कैमरे और गूगल प्ले सर्विस के...

Huawei Y9s हुआ 16MP के सेल्फी कैमरे और गूगल प्ले सर्विस के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच में आज Huawei ने अपने पॉप-अप कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन Huawei Y9s को Y-सीरीज के तहत लांच कर दिया है। यह एक मिड रेंज प्राइस सीरीज है जिसमें आपको पॉप अप कैमरा के अलावा इंडिया में गूगल सर्विस का सपोर्ट भी मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Huawei Y9s की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने डिवाइस को 19,990 रुपए की कीमत के साथ 6GB+128GB स्टोरेज वरिएन्त को लांच किया है। Y9s बिक्री के लिए Amazon India पर 19 मई से शुरू हो जायेगा। साथ ही शुरूआती ऑफर के तौर पर कंपनी ने 1,000 रुपए का कैशबैक, नों-कॉस्ट ईएम्आई के अलावा 1,500 का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर भी दिया है।

Huawei Y9s के फीचर

Huawei Y9s में सामने की तरफ आपको 6.59-इंच की FHD+ डिस्प्ले बिना किसी नौच के दी गयी है इसके साथ ही सेल्फी कैमरे को पॉप-अप सेटअप में जगह दी गयी है। ये अल्ट्रा फुल-व्यू डिस्प्ले 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए सामने 16MP का पॉप-अप कैमरा तथा पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड-एंगल सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर Kirin 710 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन है।

अन्य फीचर में ब्लूटूथ 5.0, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

Huawei Y9s की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei Y9s
डिस्प्ले 6.59-इंच, FHD+ 1080 x 2340 पिक्सेल, 19.5:9 रेश्यो, LTPS IPS LCD
प्रोसेसर Hisilicon 2.2GHz Kirin 710F (12 nm) ओक्टा-कोर
रैम 6GB
स्टोरेज 128GB, microSD सपोर्ट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 आधारित EMUI 10
रियर कैमरा 48MP, f/1.8 + 8MP (वाइड-एंगल) + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP, f/2.0
बैटरी 4000mAh
अन्य ब्लूटूथ 5.0, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE
कीमत 19,990 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version