Home Uncategorized Huawei P20 Lite होगा Notch-Display के साथ हुआ पेश; जाने कीमत और...

Huawei P20 Lite होगा Notch-Display के साथ हुआ पेश; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

हुवावे अपनी P20-सीरीज स्मार्टफोन को 27 मार्च को लांच करने वाली थी लेकिन इस सीरीज के सबसे बेस-वर्जन P20 lite दो हफ्ते पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। हो सकता है की हुवावे इस समय के लोकप्रिय फीचर नौच-डिस्प्ले का फायदा उठाना चाहता है जैसे Asus, VIvo और Oppo ने पहले से ही अपने नौच-डिस्प्ले युक्त स्मार्टफोन के बारे में चर्चा शुरू कर दी है। (Read in English)

और अभी के लिए, यह फोन पोलैंड में हॉनर की आधिकारिक साईट पर सूचीबद्ध है।

यह भी पढ़े: Samusung Galaxy S9 Plus Review; (हिंदी में)

Huawei P20 Lite के फीचर

डिस्प्ले नौच के अलावा, P20 lite में iPhone X की ही तरह वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा। ग्लास बॉडी युक्त ये फोन 5.85-इंच 19:9 डिस्प्ले और Kirin 659 चिपसेट के साथ आता है। यह वही चिपसेट है जो पिछले 2 साल में लगभग सभी किफायती हॉनर फ़ोनों में दिया गया है।

यह फ़ोन आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ दिया गया है जिसको आप माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट द्वारा बढ़ा भी सकते है। यह फोन नवीनतम एंड्राइड ओरेओ आधारित EMUI 8.0 पर रन करेगा।

फोन में दिया गया रियर कैमरा 16MP+2MP के ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे दिया गया 2MP का सेंसर आपको बेहतर पोर्ट्रेट मोड के लिए दिया जाता है और सेल्फी के लिए आपको 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। अन्य सुविधाओ में 3000mAh बैटरी, 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS / GLONASS, NFC, USB टाइप-C, और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

तो, बुनियादी तौर पर, नौच के अलावा (या डिज़ाइन) अन्य हार्डवेयर अन्य किफायती हुवावे फोन जैसे ऑनर 9 लाइट के समान ही रहता है।

Huawei P20 Lite प्राइस

पोलैंड में, हुवावे पी 20 लाइट का मूल्य 1,599PLN रखा गया है जो मोटे तौर पर 30,000 रुपये में बदल जाता है। यह कीमत ऐसी है की उपमहाद्वीप में कंपनी इस कीमत पर यह फोन नहीं बेच सकती है। और भारत में P20 लाइट के आने की संभावना भी काफी कम है।

Huawei P20 Lite का विवरण

मॉडल  Huawei P20 Lite
डिस्प्ले 5.85-इंच Full HD+ 19:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.3GHz ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 (ओरेओ) आधारित EMUI 8.0
प्राइमरी कैमरा 16MP + 2MP
सेकेंडरी कैमरा 16MP
माप 151 × 71.9 × 7.6mm; वजन: 149g
बैटरी 3000mAh बैटरी
अन्य 4G VoLTE सपोर्ट, ड्यूल -सिम  (हाइब्रिड ), Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB (Type-C)
पोलैंड में कीमत 1,599PLN

Samusung Galaxy S9 Plus Review; (हिंदी में)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version