Home न्यूज़ Huawe Mate 30 और Mate 30 Pro होंगे 19 सितम्बर को लांच:...

Huawe Mate 30 और Mate 30 Pro होंगे 19 सितम्बर को लांच: जाने क्या हो सकती है इनकी स्पेसिफिकेशन

0

हुवावे ने अपनी आगामी फ्लैगशिप सीरीज को लेकर एक टीजर लॉन्च किया है। इस टीजर में हुवावे ने अपनी अगली सीरीज मेट 30 की तारीख की घोषणा कर दी है। हुवावे Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को जर्मनी के म्यूनिख में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए इस स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होने की तरफ भी इशारा किया है। कंपनी ने ट्वीट में ‘We are going full circle in Munich on 19.09.2019’ लिखा है।

हुवावे को अमेरिकी सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट की वजह से कंपनी द्वारा गूगल के आधिकारिक एंड्रॉइड लाइसेंस का उपयोग करने से रोक दिया गया था। हालांकि बाद में आंशिक रूप से प्रतिबंध को हटा दिया गया था लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हुवावे मेट 30 सीरीज जैसे आगामी प्रोडक्टों पर लागू नहीं होता है। एंड्रॉइड (Android) प्रतिबंध के बावजूद हुवावे Mate 30 सीरीज को लांच कर रहा है तो उम्मीद यही है की Huawei की ये लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस आपको बिना गूगल प्रोडक्ट के ही मिले।

Huawei Mate 30 सीरीज के फीचर (आपेक्षित)

हुवावे अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज में Mate) 30 Pro और Mate 30 के अलावा Mate 30 Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जो इस सीरीज का सबसे किफायती फोन होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में आपको Kirin 990 चिपसेट देखने को मिलेगी जो Huawei 6 सितम्बर को IFA 2019 में पेश करने वाली है।

Huawei Mate 30 Pro

अन्य लीक या अफवाहों की माने तो इस सीरीज के प्रो वर्जन में आपको 4,500mAH तथा स्टैण्डर्ड वर्जन में 4,200mAh की बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। सामने की तरफ आपको नौच डिस्प्ले मिल सकती है लेकिन खबरें ऐसी भी आ रही है की इसमें सर्टिफाइड फेसिअल ऑथेन्टकैशन  सिस्टम भी दिया जा सकता है जो Face ID के जैसे ही काम करेगा।

Huawei Mate 30 -सीरीज के प्रो मॉडल में 40MP के 2-रियर कैमरा भी देखने को मिल सकते है बाकि टीज़र के भी साफ़ होता है की यह एक सर्कुलर पैटर्न में दिए जायेंगे। तो आपको ट्रिपल या क्वैड कैमरा सेटअप भी मिल सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version