Home न्यू लांच Redmi Note 7 हुआ 48MP कैमरा-सेंसर और ग्लास-फिनिश बैक-पैनल के साथ लांच;...

Redmi Note 7 हुआ 48MP कैमरा-सेंसर और ग्लास-फिनिश बैक-पैनल के साथ लांच; जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

हाल ही में काफी अफवाहों और चर्चा में बने रहने के बाद यह बात सच साबित हुई की Redmi अब शाओमी का एक सब-ब्रांड है जिसका पहला स्मार्टफोन आज लांच किया गया है। शाओमी की सबसे बड़ी खासियत यहाँ फिर से देखने को मिलती है क्योकि Redmi Note 7 में काफी किफायती कीमत पर आपको आकर्षक स्पेसिफिकेशन दिए गये है। (Read in English)

इस नए Redmi Note 7 में आपको स्नैपड्रैगन 660, 4000mAh बैटरी, वाटर-ड्राप नौच के साथ आकर्षक 48MP कैमेरा सेंसर दिया गया है।

Xioami Redmi Note 7 की कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 6 की शुरूआती कीमत 999 युआन (लगभग 10,000 रुपए) तय की गयी है जिसमे आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प के लिए 1299 युआन (12,500 रुपए) तथा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प के लिए 1399 युआन (लगभग 14,500 रुपए) आपको खर्च करने होंगे।

कीमत को अगर आधार बनाये तो अभी के लिए यह बाज़ार में उपलब्ध सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 600 चिपसेट युक्त डिवाइस साबित होती है। Redmi Note 7 को चीन में लांच किया गया है लेकिन पूरी उम्मीद है की यह डिवाइस जल्द ही भारतीय बाजारो में भी पेश की जाएगी।

यह भी पढ़िए: आगामी जनवरी महीने में लांच होने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi Note 7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

कैमरा स्पेसिफिकेशन को देखकर उत्साहित होने से पहले हम यह साफ़ कर देना चाहते की ज्यादा मेगापिक्सेल का मतलब यह नहीं होता के इमेज आउटपुट उतना ही आकर्षक साबित हो, यह मुख्य रूप से इमेज के साइज़ से ज्यादा ताल्लुक रखता है।

1/2-इंच 48MP सेंसर में पिक्सेल का आकर 0.8-माइक्रोन तक छोटा हो जाता है जो सामान्य से थोडा छोटा ही है। जैसा की उम्मीद थी शाओमी ने 4 पास-पास वाले पिक्सेल को जोड़ कर (पिक्सेल-बिन्निंग टेक्नोलॉजी) डाटा को प्राप्त किया है जिसके फलस्वरूप आपको 1.6-माइक्रोन इफेक्टिव साइज़ वाला पिक्सेल मिलता है। 48MP सेंसर के साथ यहाँ पर 5MP का सपथ सेंसर भी दिया गया है जो पोर्ट्रेट शॉट को और बेहतर बनाने में सहायक साबित होता है।

एक बड़ा बदलाव जो Redmi Note 7 में देखना को मिलता है वो है डिजाईन पैटर्न में कुछ नयापन। अब लगता है की शाओमी नए Redmi ब्रांड के साथ अपने वही पुराने 3 -टियर मेटल बेक डिजाईन को छोड़ते हुए नया साफ़ और आकर्षक ग्लास-बैक बॉडी फिनिश को अपना रही है। Note 7 में आपको वाच-ड्राप नौच के साथ आखिरकार USB टाइप-C पोर्ट भी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़िए: स्मार्टफोन ट्रेंड 2019: कौन सी नयी टेक्नोलॉजी बनेंगी नया ट्रेंड?

अन्य फीचर की बात करे तो यहाँ पर स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 13MP सेल्फी कैमरा, 6.3-इंच स्क्रीन, MIUI सॉफ्टवेयर और 4000mAh की बैटरी दी गयी है।

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi Note 7
डिस्प्ले 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले; 2340*1080 रेज़ोलुशन, वाटर-ड्राप नौच
प्रोसेसर 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 3GB/ 4GB/6GB LPDDR4X
इंटरनल स्टोरेज 32GB/ 64GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड ओरियो)
रियर कैमरा 48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा 13MP,
अन्य  4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, और एक्सेलेरोमीटर
बैटरी 4000mAh,
कीमत लगभग 10,000 रुपए / लगभग 12,500 रुपए / लगभग 14,500 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version